img-fluid

Gmail में जल्द आए रहा है एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, यूज़र्स को मिलेगी पहले से ज्यादा सिक्योरिटी

December 19, 2022

नई दिल्ली: Google ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही अपनी ईमेल सर्विस Gmail में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऐड कर देगा. इससे यूज़र्स को डेटा सिक्योरिटी की एक और लेयर मिल जाएगी. एन्क्रिप्ट किए गए ईमेल मौजूदा समय में बीटा में हैं और Google वर्कस्पेस एंटरप्राइज़ प्लस, एजुकेशन प्लस और नॉर्मल एजूकेशन अकाउंट तक सीमित हैं.

सर्विस का लाभ उठाने के इच्छुक लोगों को क्लाइंट साइड एन्क्रिप्शन (CSE) बीटा के लिए साइन अप करना होगा और एक ऐप्लिकेशन भरना होगा. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी, 2023 है. ब्लीपिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट के अनुसार, CSE पहले से ही Google ड्राइव, Google डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स, Google मीट और Google कैलेंडर पर यूज़र्स के लिए उपलब्ध था.

एक बार इसके एनेबल हो जाने पर, जीमेल इनलाइन इमेज सहित आपके ईमेल बॉडी और अटैचमेंट में डेटा को एन्क्रिप्ट करना शुरू कर देगा. हालांकि, ईमेल के हेडर, टाइमस्टैम्प और रेसिपिएंट लिस्ट को एन्क्रिप्ट नहीं किया जाएगा. आप ‘recipients’ फील्ड के बगल में मौजूद लॉक आइकन पर क्लिक करके व्यक्तिगत ईमेल पर CSE को टॉगल करने में भी सक्षम होंगे.


अभी इनके लिए उपलब्ध नहीं है नया फीचर
यह फीचर फिलहाल ‘गूगल Workspace Essentials, Business Starter, Business Standard, Business Plus, Enterprise Essentials, Education Fundamentals, Frontline, और Nonprofits, लेगेसी G Suite बेसिक और बिज़नेस’ अकाउंट वाले यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं है.

इतना ही नहीं फिलहाल ये पर्सनल गूगल अकाउंट यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है. गूगल का कहना है कि इसे कंपनी 2023 में पब्लिक के लिए पेश करेगी. Google ने बीटा की घोषणा करते हुए एक ब्लॉग पोस्ट में कहा इससे यूज़र्स के डेटा की प्राइवेसी को मजबूत करने में मदद मिलेगी. Google का कहना है कि क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहेगी.

आ रहा है ये फीचर भी…
इसके अलावा 9to5Google की रिपोर्ट से पता चला है कि Google अपने Gmail और कैलेंडर ऐप को WearOS में जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसका मतलब है कि ये ऐप जल्द ही Google स्मार्टवॉच जैसे वॉच4, वॉच5, पिक्सेल वॉच और कुछ अन्य वेयर OS-संचालित स्मार्टवॉच पर उपलब्ध होंगे.

Share:

टोल पर अब फास्टैग की नहीं पड़ेगी जरूरत, सरकार करने जा रही है बड़ा बदलाव

Mon Dec 19 , 2022
नई दिल्ली: अगर आपको टोल प्लाजा पर रुककर टोल जमा करते हैं तो अब आपको टोल प्लाजा पर रुककर टोल देने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि भारत सरकार वाहनों की आवाजाही और लोगों की परेशानियों से निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highway) पर एक नई टोल संग्रह प्रणाली शुरू करने की योजना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved