मामला प्राधिकरण द्वारा मंजूर निपानिया एप्रोच रोड का, तुलसी नगर नाले पर बनी अवैध बिल्डिंग सहित गुमटियों को हटाने के लिए की मुनादी और मार्किंग भी, तीन दिन का दिया समय
इंदौर। तुलसी नगर (Tulsi Nagar) से निपानिया एप्रोच रोड, जो मास्टर प्लान में 30 मीटर यानि 100 फीट चौड़ी है, उसके निर्माण की सुगबुगाहट प्राधिकरण ने फिर शुरू की है। कल नगर निगम ने एक पक्के निर्माण के साथ अन्य गुमटियों को हटाने के नोटिस भी थमाए और मौके पर मुनादी करते हुए मार्किंग भी करवा दी। कुछ गुमटीधारकों ने स्वेच्छा से ही अपने अवैध निर्माण हटाना शुरू कर दिए। तीन दिन का समय निगम नोटिस में दिया गया है। सोमवार के बाद फिर अमला बचे अतिक्रमणों को सख्ती से हटाएगा।
इंदौर विकास प्राधिकरण ने पहले बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा से लेकर तुलसी नगर तक एक हिस्से की सीमेंट कांक्रीट की रोड का निर्माण किया, जिसमें बाधक बिजली के खम्भे भी कलेक्टर के निर्देश पर कुछ समय पूर्व हटे, वहीं तुलसी नगर नाले से लेकर बीसीएम पैराडाइज और फिर उसके आगे कोकिलाबेन हॉस्पिटल की तरफ बायपास की ओर जाने वाले रोड तक यह 30 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाना है। सालभर पहले प्राधिकरण ने लगभग 4 करोड़ रुपए से बनने वाली इस एक किलोमीटर लम्बी सड़क के टेंडर भी मंजूर करते हुए बीसीएम पैराडाइज की ओर से सड़क निर्माण शुरू किया था, मगर तुलसी नगर के कालोनाइजर ने सड़क पर ही भूखंड बेच दिए और एक भूखंड मालिक ने स्टे ले रखा है, जिसके चलते सड़क निर्माण का काम रुक गया। अब दूसरी तरफ यानि तुलसी नगर नाले से सड़क का निर्माण प्राधिकरण द्वारा शुरू कराया जा रहा है। चुनावी आचार संहिता खत्म होने के बाद इस काम में फिर तेजी आई है। अपोलो डीबी सिटी रहवासी कल्याण संघ द्वारा लगातार इस सड़क निर्माण की मांग की जाती रही और पिछले दिनों कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के साथ प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा और सीईओ आरपी अहिरवार को भी मौके पर खस्ताहाल सड़क और आवागमन में हो रही परेशानी की जानकारी दी। दरअसल निपानिया में अपोलो डीबी सहित कई बहुमंजिला इमारतें हैं और कोकिलाबेन हॉस्पिटल जैसे कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान भी हैं, वहीं पासपोर्ट कार्यालय भी गोल्ड प्लाजा में शिफ्ट हो गया, मगर सड़क अत्यंत बदहाल है। अब निगम अतिक्रमण हटवाकर प्राधिकरण को सड़क बनाने की जगह उपलब्ध कराएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved