• img-fluid

    हटेंगे कब्जे, 30 से ज्यादा छोटे बड़े तालाबों का होगा सीमांकन

  • April 04, 2024

    • – नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम करेगी कार्रवाई
    • – बारिश से पहले सीमांकन पूरा करने की तैयारी

    इंदौर। जल संरक्षण को लेकर चल रहे प्रयासों के चलते अब नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से शहर के सभी छोटे- बड़े तालाबों का सीमांकन करने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए निगम ने प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भी जारी किया है। 30 से ज्यादा छोटे-बड़े तालाब हैं, जिनमें से करीब एक दर्जन तालाबों के आसपास कहीं मैरिज गार्डन तो कहीं अन्य अतिक्रमण और कब्जे कर लिए गए हैं, जिन्हें सख्ती से हटाया जाएगा। पछले तीन-चार वर्षों से तालाबों को संवारने का काम नगर निगम द्वारा अपने स्तर पर करने के साथ-साथ कई बड़ी कम्पनियों की मदद से भी यह कार्य कराए जा रहे हैं और पीपल्यापाला से लेकर लिम्बोदी और अन्य कई तालाबों का सौन्दर्यीकरण बेंगलुरु की कम्पनियों द्वारा लाखों की राशि खर्च कर किया गया है। कई जगह यह कार्य अभी भी जारी है। नगर निगम इस बार बारिश से पहले बड़े पैमाने पर जल संरक्षण को लेकर विभिन्न एनजीओ और रहवासी संघों के साथ-साथ कई संगठनों की मदद से कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसके लिए कुछ जगह अभियान भी चलाए जा रहे हैं।


    नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक अब शहर के सभी तालाबों का सीमांकन करने की तैयारी है, ताकि तालाबों का क्षेत्रफल सुरक्षित रह सके और वहां पर्यावरण से संबंधित कार्य कराए जा सकें। इसके लिए नगर निगम की ओर से प्रशासनिक अफसरों को पत्र लिखा गया है कि सभी तालाबों की जमीनों का सीमांकन कराया जाए और इस कार्य में प्रशासन की टीम के साथ निगम का अमला भी शामिल रहेगा। इससे पहले नगर निगम ने तालाबों के चैनल और क्षेत्रफल ढूंढने के लिए ड्रोन से सर्वे कराया था, जिसकी रिपोर्ट भी है, लेकिन अब कई स्थानों पर कब्जे हैं, जिसके कारण परेशान आ रही है। करीब 30 से ज्यादा तालाब शहरभर में है और इनमें लिम्बोदी, पीपल्यापाला, सिरपुर तालाब, बड़ा बिलावली से लेकर कई अन्य तालाबों के आसपास बड़े पैमाने पर लोगों ने कब्जे कर लिए हैं। पूर्व में भी पीपल्यापाला तालाब के आसपास से कई मैरिज गार्डनों के कब्जे हटाए गए थे, साथ ही तालाब के चैनलों को भी कब्जे से मुक्त कराया गया था। अब प्रशासन की टीम के साथ सीमांकन करने के बाद कब्जे हटाने की कार्रवाई बड़े पैमाने पर की जाएगी और यह सारी कार्रवाई एक माह में पूरी करने का टारगेट रखा गया है, ताकि वहां बारिश के पूर्व तालाब के आसपास के हिस्सों में जल संरक्षण और सौन्दर्यीकरण को लेकर निगम कई कार्य करा सके।

    Share:

    रेसीडेंसी चौराहे पर दो युवक हादसे का शिकार

    Thu Apr 4 , 2024
    इंदौर। कल रात को सड़क हादसे में दो बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में दवा बाजार के एक सेल्समैन युवक की मौत हो गई। उसका साथी घायल हुआ। इससे पहले बुधवार की सुबह हादसों से हुई। कल सुबह ही सेज यूनिवर्सिटी के पास बेकरी कारोबारी करणसिंह ठाकुर निवासी नावदापंथ, उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved