• img-fluid

    ईदगाह से लगी निगम की करोड़ों की जमीन पर दिन में ही चद्दरें ठोंककर कर लिया अतिक्रमण

  • January 06, 2022

    हिंदूवादी भडक़े, विधायक और भाजपा नगर अध्यक्ष ने निगमायुक्त से की बात
    इंदौर।  छोटी ग्वालटोली ईदगाह ऒChoti Gwaltoli Idgah) के पास खाली पड़ी जमीन (land) पर अचानक अज्ञात लोगों द्वारा दिनदहाड़े (broad daylight) ही चद्दरें लगाकर अतिक्रमण (encroachment) कर लिया गया। यह जमीन निगम (corporation) की है और आज की तारीख में करोड़ों रुपए की है। इसकी जानकारी जैसे ही भाजपाइयों (BJP) और हिंदूवादी संगठनों (Hindu organizations) को लगी तो उन्होंने क्षेत्रीय विधायक (MLA) और भाजपा नगर अध्यक्ष (BJP city president) को बताया। उन्होंने निगमायुक्त (Municipal Corporation) से बात की। आज निगम अफसर यहां का मुआयना करने जाएंगे।


    ग्वालटोली ईदगाह के पास सालों से खाली जगह पड़ी थी। कॉर्नर की जगह होने के कारण इसकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपए है, लेकिन नगर निगम को ही होश नहीं है कि उसकी बेशकीमती जमीन शहर के बीचोबीच इस तरह लावारिस पड़ी है। इसका फायदा उठाकर जमीन के दो ओर से तो अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने कच्ची दुकानें बना ली हैं, लेकिन मधुमिलन (Madhumilan) के रास्ते की ओर से यह खुली हुई थी और यहां पुलिस के बैरिकेड्स लगे हुए थे। लेकिन मंगलवार को कुछ लोग आए और इस हिस्से में लोहे की चद्दरें लगा दीं। इस पर कल जब भाजपा कार्यकर्ताओं की निगाह पड़ी तो उन्होंने इसका विरोध किया। वहां जाकर पता किया तो मालूम पड़ा कि कुछ युवक यहां कल आए थे और उन्होंने ये चद्दरें ठोंकी हैं। इस पर क्षेत्र के भाजपा नेता गंगाराम यादव (JP leader Gangaram Yadav) ने नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (city president Gaurav Ranadive) और विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) को जानकारी दी। इस पर निगमायुक्त प्रतिभा पाल से चर्चा की गई तो उन्होंने झोनल अधिकारी को मामले में कार्रवाई के लिए कहा। आज निगम अधिकारियों ने उक्त स्थल पर पहुंचने का कहा है। बताया जा रहा है कि किसी ने यहां गंदगी की शिकायत की थी तो ग्वालटोली थान प्रभारी ने ये चद्दरें लगवा दीं। वैसे ये काम पुलिस का नहीं है। इसको लेकर भी हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश देखा गया। उनका कहना था कि पास में ही धर्म स्थल है और उसी की जगह बढ़ाने के लिए इस प्रकार का कृत्य किया गया है।


    निगम बना सकता है पार्किंग
    करोड़ों की इस जमीन पर नगर निगम (Municipal Corporation)  पार्किंग (parking) बना सकता है। इस क्षेत्र में यूं भी पार्किंग की बड़ी समस्या है। यहां ट्रेवल्स होने के कारण बसें सडक़ पर खड़ी रहती हैं और दोपहिया तथा चार पहिया वाहन भी सडक़ पर खड़े हो जाते हैं। इस कारण यहां रोज शाम को जाम भी लगता है। निगम चाहे तो इसका उपयोग पार्किंग (parking) के रूप में कर सकता है, जिससे वाहन सडक़ों पर खड़े न हों।

    Share:

    INDORE : बीयर बार में हुई मुलाकात फिर अपहरण, मांगी फिरौती

    Thu Jan 6 , 2022
    ससुर को फायदा पहुंचाने के लालच में बार में मिले जुआरियों के झांसे में आया इंदौर। नागपुर (Nagpur) के व्यापारी का अपहरण कर रुपए लूटने वाले पांचों अपहरणकर्ताओं को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पहले तीन आरोपियों को पकड़ा था। उसके बाद दो और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। बताया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved