इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सिरपुर तालाब की चैनल से कब्जा हटाया

कई बार निगम ने दिए थे नोटिस, आज सुबह पुलिस बल के साथ की कार्रवाई

इंदौर। आज सुबह-सुबह निगम (Corporation) की टीम ने सिरपुर तालाब (Sirpur pond) की चैनल पर बाउंड्रीवाल (Boundary Wall) और अन्य कब्जों (Encroachment) को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान वहां कुछ लोगों ने विवाद भी किया, लेकिन पुलिस (Police0 बल के साथ निगम की टीम कार्रवाई में जुटी रही। कब्जा करने वालों को कई बार नोटिस दिए गए थे, मगर उसके बावजूद कब्जा नहीं हटाया गया था।


शहर के 27 छोटे-बड़े तालाबों के आसपास हुए कब्जों की पड़ताल ड्रोन कैमरों की मदद से की गई थी और उसके बाद सभी की रिपोर्ट तैयार की गई। अब प्रशासन और पुलिस की मदद से तालाबों के आसपास हुए कब्जों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। अधिकारियो के मुताबिक सिरपुर तालाब की पाल तोडक़र बाउंड्रीवॉल बनाने और कुछ अन्य निर्माण किए जाने को लेकर शिकायतें हुई थीं, जिसके चलते संबंधितों को नोटिस निगम द्वारा दिए गए। मगर उसके बावजूद कब्जा नहीं हटाया गया। सिरपुर तालाब क्षेत्र में करीब 50 फीट से ज्यादा लम्बी बाउंड्रीवॉल बना ली गई थी और कुछ अन्य निर्माणों के कारण बारिश का पानी चैनलों के माध्यम से तालाब में नहीं पहुंच पाता था। आज सुबह 6 बजे निगम का रिमूवल अमला अफसरों के साथ पुलिस बल लेकर सिरपुर तालाब क्षेत्र में पहुंचा और बाउंड्रीवॉल जेसीबी से तोडऩा शुरू की तो वहां कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। पुलिस बल ने उन्हें वहां से हटाकर कार्रवाई शुरू कराई। अधिकारियों के मुताबिक बाउंड्रीवॉल और अन्य कब्जे पूरी तरह हटा लिए गए। तालाबों के आसपास चिन्हित किए गए कब्जों को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

अब बिलावली और लिम्बोदी की चैनलों से भी हटाएंगे कब्जे

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक बिलावली तालाब की चैनलों के आसपास कई कॉलोनियों के कर्ताधर्ताओं ने वहां पक्के निर्माण कार्य कर लिए हैं। कल वहां भी प्रशासन और निगम के अफसरों का दल स्थिति देखने पहुंचा था। कई जगह तालाब की चैनलों पर हुए कब्जों को हटाने के संबंध में अधिकारियों ने चर्चा की। इसके अलावा लिम्बोदी तालाब की चैनलों पर भी कई जगह कब्जे हैं, जिन्हें प्रशासन और पुलिस की मदद से नोटिस देकर हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी। करीब पांच से ज्यादा बड़े तालाबों की चैनलों पर कब्जे चिन्हित किए गए हैं। कुछ जगह कब्जे बड़े पैमाने पर हैं।

Share:

Next Post

18 ग्रामीण तालाबों को कराया अतिक्रमण मुक्त

Thu May 30 , 2024
50 हेक्टेयर जितने बड़े तालाब, 56 तालाबों को जलहट अभियान में किया शामिल इंदौर। मानसून से पहले इंदौर जिला पंचायत ने अपने क्षेत्र में स्थित 25 में से 18 तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में जल संग्रहण को लेकर अभियान छेड़ा गया है। तालाबों के गहरीकरण की प्रक्रिया भी कराई जा […]