चंडीगढ़ । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former Chief Minister Bhupendra Singh Hooda) ने कहा कि 4 जून को (On June 4) उत्साहवर्धक नतीजे (Encouraging Results) देखने को मिलेंगे (Will be Seen) । पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शांतिपूर्ण और उत्साह के साथ मतदान के लिए तमाम प्रदेश वासियों का आभार व्यक्त किया है ।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में हरियाणा वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भाईचारे के साथ इस त्यौहार को मनाया । इंडिया गठबंधन ने जमीनी मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा, जिसका पूरे हरियाणा में असर देखने को मिला, इसलिए 4 तारीख को उत्साहवर्धक नतीजे देखने को मिलेंगे ।
लोकसभा चुनाव के नतीजे के साथ ही हरियाणा में भी बदलाव की शुरुआत हो जाएगी और प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की बनेगी । हुड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम की पहरेदारी में भी खास एहतियात बरतने के दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकताओं की 5 साल की मेहनत अब स्ट्रांग रूम में कैद है । उसकी पहरेदारी में किसी तरह की कोताही नहीं रहनी चाहिए ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved