img-fluid

मध्य प्रदेश में नक्सलियों से मुठभेड़, 14-14 लाख की दो महिला नक्सली ढेर; बरामद हुआ ये सामान

  • April 02, 2025

    मंडला: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला जिले (Mandla District) में बुधवार (2 अप्रैल) की सुबह पुलिस (Police) के साथ मुठभेड़ (Encounter) में दो महिला नक्सली (Female Naxalite) मारी गईं. डीजीपी कैलाश मकवाना ने बताया कि मुठभेड़ बिछिया थाना इलाके में हुई. घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल, एक साधारण राइफल, वायरलेस सेट और कुछ डेली यूज वाली चीजें बरामद की गईं. अब सुरक्षाबल के जवान अन्य नक्सलियों की तलाश में जुटे हुए हैं. दोनों महिला नकस्लियों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम था.


    सीएम मोहन यादव ने बताया कि मंडला जिले मारी गईं इन महिला नक्सलियों का नाम प्रतिमा और ममता था, जिन पर 14-14 लाख रुपये का इनमा रखा गया था. पुलिस ने आतंक के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए इन्हें ढेर कर दिया. देनों के पास से हथियार भी बरामद हुए.

    सीएम मोहन यादव ने बताया है कि पूरी कोशिश की जा रही है कि मध्य प्रदेश के किसी भी इलाके में नक्सली न बचे. इसके लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. बीते एक साल में 10 से ज्यादा नक्सलियों को मुठभेड़ में मार दिया गया है. खास बात यह है कि हमारे पुलिस बल के किसी सदस्य की क्षति नहीं हुई है. मेरे अपने पुलिस बल के जवानों को बधाई.

    Share:

    भोपाल, ग्वालियर, विदिशा और सागर को 4-लेन हाईवे का तोहफा, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान

    Wed Apr 2 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चार जिलों (Four Districts) को चार फोर-लेन हाईवे (Four-Lane Highways) मिलने वाले हैं. एमपी को यह तोहफा देने का ऐलान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने किया है. नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट कर विस्तार से सारी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य के चार जिलों- […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved