नई दिल्ली: महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर (Maharashtra-Chhattisgarh Border) पर नक्सलियों और महाराष्ट्र पुलिस के C-60 कमांडो (Naxalites and C-60 commandos of Maharashtra Police) के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई. इसमें महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी सफलता (Big success for Maharashtra police) मिली है. C-60 कमांडो ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है. 2 पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए नागपुर के अस्पताल में भर्ती (Admitted in hospital in Nagpur) कराया गया है.
महाराष्ट्र पुलिस के C-60 कमांडो और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर वांडोली गांव में हुई, जो कि करीब 6 घंटे चली. नक्सलियों के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस का ये ऑपरेशन सुबह करीब दस बजे शुरू हुआ था. इसमें मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान डीवीसीएम लक्ष्मण ऊर्फ विशाल अतराम के रूप में हुई है. मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व अन्य सामग्री बरामद हुई है. इसमें तीन 3 एके-47, 3-इंसास राइफल, एक कार्बाइन और एक एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल) है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved