जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला जिले (Baramulla District) में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter between Terrorists and Security forces) शुरू है. करेरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों (Security Forces) ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी (Terrorists Start Firing on Security Forces) शुरू कर दी. मौके पर घेराबंदी की जा रही है. अब तक दोनों पक्षों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार की सुबह भी जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ की खबर आई थी. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के जवान और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकियों को घेर लिया था. मुठभेड़ की ये घटना कुलगाम जिले के यारीपुरा की थी. जानकारी के मुताबिक यारीपुरा के बरईहार्ड काठपुरा इलाके में 27 जुलाई की सुबह सुरक्षाबलों के जवान गश्त पर निकले थे. इसी दौरान एक जगह दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना पाकर सुरक्षाबलों के जवान उस स्थान पर पहुंचे और घेराबंदी कर दी.
जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. एक जानकारी के मुताबिक जनवरी से लेकर पिछले माह तक घाटी में 118 आतंकी मुठभेड़ में मारे गए हैं. इसमें 32 विदेशी आतंकी भी शामिल हैं. IGP कश्मीर के मुताबिक छह महीनों के अंदर मारे गए 118 आतंकियों में से 77 पाकिस्तानी प्रायोजित लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे. वहीं सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ढेर हुए 26 आतंकी जैश-ए- मौहम्मद के सदस्य थे. बता दें कि पिछले साल (2021) जनवरी से जून तक 55 आतंकियों को सेना ने ढेर किया था. इनमें 2 विदेशी टेररिस्ट भी शामिल थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved