श्रीनगर। कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में तीन अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार देर रात हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों (security forces in encounter) ने चार आतंकियों को मार गिराया, जबकि इस दौरान एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया। मारे गए आतंकियों (terrorists) में एक पाकिस्तानी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद कमांडर कमाल भाई भी शामिल है। दो आतंकी जैश-ए-मोहम्मद, जबकि दो लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित हैं। पकड़ा गया आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया गया है।
कश्मीर के आइजीपी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों ने शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक चार से पांच जगहों पर तलाशी अभियान चलाए। इनमें तीन जगहों पर मुठभेड़ हो गई।
आइजीपी ने बताया कि इन मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को उल्लेखनीय सफलता मिली। पुलवामा में एक पाकिस्तानी आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद कमांडर कमाल भाई समेत दो को मार गिराया गया। उधर, हंदवाड़ा और गांदरबल में एक-एक आतंकी ढेर हुए। पुलवामा और हंदवाड़ा में मुठभेड़ समाप्त हो चुकी है, जबकि गांदरबल में सुरक्षाबलों का अभियान जारी था। इन अभियानों के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को जिंदा भी पकड़ा है। मारा गया पाकिस्तानी आतंकी कमाल भाई 2018 से कश्मीर घाटी में सक्रिय था। मारे गए अन्य आतंकवादियों की भी पहचान की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved