कठुआ। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ जिले (Kathua district) के राजबाग थाना इलाके में आते जुथाना के अंबा नाला (Amba Nala of Juthana) में 5 आतंकियों की सूचना के बाद मुठभेड़ जारी है। सेना ने बड़े पैमाने पर पूरे क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया था। एनकाउंटर में 3 जवान घायल हुए हैं। वहीं, 2 आतंकियों को सेना ने मार गिराया है। बता दें कि ये आतंकी उज्ज दरिया इलाके के सुफैन से होकर सीमा में घुसे थे। पिछले 4 दिन से बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया रहा है। सुरक्षा बलों की कोशिश है कि जल्द से जल्द इन आतंकियों को ढेर किया जाए। सेना को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में संदिग्ध आतंकवादी देखे गए हैं।
हालांकि आधिकारिक तौर पर सेना ने कोई बयान नहीं जारी किया है। सूत्रों के अनुसार घायल हुए जवानों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पूरे इलाके में जवानों की अतिरिक्त तैनाती भी की गई है, ताकि आतंकियों को भागने के लिए रास्ता न मिले। सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ गुरुवार सुबह उस समय हुई, जब राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास सेना को आतंकियों की मौजूदगी का पता लगा। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अपना अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि यह इलाका रविवार को हीरानगर सेक्टर में हुई मुठभेड़ वाली जगह से 10 किलोमीटर दूर है।
इलाके में रुक-रुककर फायरिंग जारी है। जंगली इलाके में ऑपरेशन की वजह से सेना को सतर्कता के साथ आगे बढ़ना पड़ रहा है। पुलिस के सीनियर अधिकारी भी इलाके में मौजूद हैं। ऑपरेशन में सेना की मदद पुलिस के अलावा दूसरी एजेंसियां भी कर रही हैं। सेना ने अभी यह भी पुष्टि नहीं की है कि जो आतंकी हीरानगर से भागे थे, ये वहीं हैं या नहीं। ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही इसकी जानकारी मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved