जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ (Poonchh) जिले के सुरनकोट इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों (Terrorists) और सुरक्षा बलों (Security forces) के बीच जारी मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकवादी मारा गया (One terrorist killed) ।
सुरनकोट के डोरी धूक गांव में मुठभेड़ चल रही है, जहां दो से तीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को घेर लिया गया है। पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी करने लगे, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
उधर श्रीनगर आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या मंगलवार को तीन हो गई है। घटना में घायल एक अन्य पुलिसकर्मी ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। शहीद जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान की पहचान गांदरबल जिले के याचामा कंगन के रमीज अहमद के रूप में हुई है।
श्रीनगर के पंथा चौक इलाके के जेवान में सोमवार शाम को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस कर्मियों को ले जा रही एक बस पर फायरिंग कर दी थी। हमले में कम से कम 11 पुलिस कर्मी घायल हो गए और दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। खबर है कि आतंकियों की पहचान कर ली गई है। हमले में एक पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और विवरण मांगा है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बारे में जानकारी मांगी है। उन्होंने उन सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है जो हमले में शहीद हुए हैं।”
श्रीनगर आतंकी हमले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया। कांग्रेस, पीडीपी और एनसी ने सरकार को घेरा है। एनसी अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने फिर पाकिस्तान से बातचीत की वकालत कर दी है तो वहीं महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कश्मीर में कुछ भी ठीक नहीं है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमले में मरने वाले जवानों के परिवार के साथ हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved