img-fluid

भोपाल में मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली मारी

July 22, 2020


भोपाल।पुराने भोपाल के रातीबड़ इलाके में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का कुख्यात बदमाश शेखर लोधी गंभीर रूप से घायल हो गया। लोधी पर हत्या, लूट के कई प्रकरण दर्ज हैं और पिछले कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश में थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि लोधी रातीबड़ इलाके स्थित संस्कार वैली स्कूल के निकट छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल ने यहां दबिश दी। शेखर लोधी यहां अकेला ही था। पुलिस द्वारा समर्पण की चेतावनी देने के बावजूद लोधी ने पुलिस दल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में लोधी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है।
1700 बदमाश चिह्नित, 700 पर निगाहें
भोपाल पुलिस ने जिले के 1700 बदमाशों को चिह्नित किया है। इनमें से कुख्यात 700 बदमाशों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। मुठभेड़ में घायल लोधी भी इसी सूची में शामिल था, जिसे आज घेराबंदी कर पकडऩे के प्रयास में गोलीबारी हुई।

Encounter Bhopal

Share:

मप्र में कोरोना से और 18 लोगों की मौत, 785 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 24 हजार के पार

Wed Jul 22 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 785 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 24 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved