भोपाल।पुराने भोपाल के रातीबड़ इलाके में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का कुख्यात बदमाश शेखर लोधी गंभीर रूप से घायल हो गया। लोधी पर हत्या, लूट के कई प्रकरण दर्ज हैं और पिछले कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश में थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि लोधी रातीबड़ इलाके स्थित संस्कार वैली स्कूल के निकट छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल ने यहां दबिश दी। शेखर लोधी यहां अकेला ही था। पुलिस द्वारा समर्पण की चेतावनी देने के बावजूद लोधी ने पुलिस दल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में लोधी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है।
1700 बदमाश चिह्नित, 700 पर निगाहें
भोपाल पुलिस ने जिले के 1700 बदमाशों को चिह्नित किया है। इनमें से कुख्यात 700 बदमाशों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। मुठभेड़ में घायल लोधी भी इसी सूची में शामिल था, जिसे आज घेराबंदी कर पकडऩे के प्रयास में गोलीबारी हुई।
Encounter Bhopal
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved