देश बड़ी खबर

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ जारी, सुरक्षा बल कर रहे लश्कर के आतंकियों की तलाश


श्रीनगर. दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) के रेडवानी पाइन इलाके में सुरक्षा बलों (security forces) और आतंकवादियों (terrorists) के बीच मुठभेड़ चल रही है. लश्कर (Lashkar) के ठिकाने की मौजूदगी के बारे में एक खुफिया इनपुट के आधार पर संयुक्त बल इलाके में पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया. खबर लिखे जाने तक इलाके में गोलीबारी जारी थी. कश्मीर जोन पुलिस ने अपने X हैंडल से एक पोस्ट में लिखा, ‘कुलगाम जिले के रेडवानी पाइन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं. आगे के विवरण की प्रतीक्षा है.’


जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गत 4 मई को आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (IAF) के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया था. सुरक्षा अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस हमले में IAF का 1 जवान शहीद हो गया, जबकि 4 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि हमला शनिवार शाम को तब हुआ जब वायुसेना का काफिला जिले के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर बढ़ रहा था. इस हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों पर यह इस साल का दूसरा ऐसा हमला है. जनवरी में सेना के एक काफिले पर संदिग्ध आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की थी. सुरक्षा अधिकारियों को भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमले में आतंकियों के उसी समूह की संलिप्तता का संदेह है, जिन्होंने पिछले साल 21 दिसंबर को बुफलियाज इलाके में सेना की गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार सैनिक मारे गए थे और तीन घायल हो गए थे.

Share:

Next Post

T20 World Cup 2024 के एंबेसडर युवराज सिंह ने कहा- रोहित शर्मा पर कोई संदेह नहीं ये...

Tue May 7 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। ICC Men’s T20 World Cup 2024 के एंबेसडर (Ambassador)और भारतीय क्रिकेट (indian cricket)टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह(all-rounder yuvraj singh) ने संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज (west indies)में जून में होने वाले टूर्नामेंट (Tournament)में भारत का नेतृत्व करने के लिए रोहित शर्मा का समर्थन किया। एक युवा खिलाड़ी से लेकर भारतीय […]