img-fluid

जम्मू-कश्मीर के राजौरी और बारामूला में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

May 06, 2023

श्रीनगर (Srinagar) । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों (security forces and terrorists) के बीच मुठभेड़ पहले से चल रही है। वहीं, बारामूला में शनिवार को शुरू हुई एक अलग मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में हुई। आपको बता दें कि कल राजौरी के कंडी जंगल में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान हुए एक एनकाउंटर में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद (Lt Col Devendra Anand) ने कहा कि आतंकवादियों के साथ शनिवार को 1.15 बजे से एनकाउंटर जारी है।

शुक्रवार सुबह कंडी जंगल में हुए आतंकी हमले में पांच भारतीय सैनिक शहीद हो गए। इस एनकाउंटर में एक अधिकारी घायल भी हो गया। अधिकारियों ने कहा, “तीन सैनिक जो पहले घायल थे, दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में संयुक्त अभियान में कुल पांच सैनिकों की जान चली गई।”


शुक्रवार को शहीद हुए सैनिकों में से चार 9 पैरा (विशेष बल) के कमांडो थे। जबकि पांचवां राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन से थे। इस मामले से वाकिफ लोगों ने इसकी जानकारी दी है।

शहीद सैनिकों की पहचान अखनूर के हवलदार नीलम सिंह, पालमपुर के नाइक अरविंद कुमार, उत्तराखंड के गैरसैंण के लांस नायक रुचिन सिंह रावत, दार्जिलिंग के पैराट्रूपर सिद्धांत छेत्री और हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के पैराट्रूपर प्रमोद नेगी के रूप में की है।

Share:

मणिपुर हिंसा: छुट्टी पर गए CRPF कोबरा कमांडो की गोली मारकर हत्या, IT कर्मी को भी उतारा मौत के घाट

Sat May 6 , 2023
इंफाल (Imphal)। मणिपुर (Manipur) के चुराचांदपुर जिले में शुक्रवार को छुट्टी पर गए सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो (CRPF CoBRA commando) की हथियारबंद हमलावरों (armed raiders) ने उनके गांव में गोली मारकर हत्या (shot dead ) कर दी। वहीं मणिपुर में जारी हिंसा (Manipur Violence ) के दौरान इंफाल (Imphal) में तैनात आयकर विभाग के एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved