img-fluid

मुठभेड़ः BSF ने तस्करों से बरामद की 20 पैकेट हिरोइन और दो विदेशी पिस्टल

February 18, 2023

गुरदासपुर (Gurdaspur)। पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर सैक्टर (Gurdaspur Sector) में नशा तस्करों (drug traffickers) और बीएसएफ (BSF) के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के बाद बीएसएफ को अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) के नजदीक से 20 पैकेट हेरोइन, दो पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद (Two pistols and ammunition recovered) हुए हैं।

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सुबह लगभग सुबह 5.30 बजे, गुरदासपुर जिले के गांव खसावली के पास सीमा पर लगी कंटीली बाड़ के पास तस्करों की कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखा।


उन्होंने बताया कि बीओपी टीबीएन, शिकार, सेक्टर गुरदासपुर, पंजाब के एओआर में तैनात सतर्क बीएसएफ जवानों ने तस्करों को ललकारा, जिस पर पाक की तरफ से आए तस्करों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने तस्करों पर जवाबी गोलीबारी की।

हालांकि, घने कोहरे और खराब दृश्यता का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है।

शुरुआती तलाशी के दौरान, सैनिकों ने 12 फीट लंबाई के 01 पीवीसी पाइप, 02 पिस्तौल (चीन और तुर्की निर्मित), 06 मैगज़ीन और 242 राउंड के साथ पीले टेप के साथ लिपटे हेरोइन के 20 पैकेट बरामद किए।

उन्होंने कहा कि बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर तस्करों के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया। हेरोइन को पीवीसी पाइप की मदद से कांटेदार बाड़ के इस पार कराया जा रहा था। बीएसएफ ने मौके से 12 फीट लंबा पीवीसी पाइप भी बरामद किया है।

Share:

Chief Minister ने बड़वाले महादेव मंदिर में की पूजा

Sat Feb 18 , 2023
भोपाल। राजधानी के शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर भक्ति, आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। सुबह ५ बजे से श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। सुबह ८.१५ बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचे और करीब आधा घंटा पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि भगवान शिव सब पर कृपा करेंगे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved