img-fluid

पुलवामा के निहामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

June 03, 2024


श्रीनगर। सोमवार सुबह कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि जिला पुलवामा (Pulwama) के निहामा (Nihama) इलाके में मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है।



इससे पहले, कुपवाड़ा में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में हथियारों, गोला-बारूद और युद्ध जैसे सामानों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया था। दक्षिण कश्मीर के काकपोरा के साथ सटे निहामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान जब सुरक्षाबल तलाशी लेते हुए आगे बढ़ रहे थे तो एक जगह छिपे हुए आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अपनी पोजीशन संभाल ली है और सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

पुलवामा स्थित एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, काकपोरा के साथ सटे निहामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी इसके आधार पर सेना की 50 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया गया। लेकिन तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी, हालांकि अभी तक कितने आतंकी हैं इसका आकलन नहीं लग पाया है। वहीं, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी चल रही है। सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की जा रही है। 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली है।

Share:

यूरोपीय यूनियन ने पाकिस्तान को फिर दिया झटका, उड़ानों पर प्रतिबंध हटाने से किया इनकार

Mon Jun 3 , 2024
इस्लामाबाद। यूरोपीय संघ की विमानन सुरक्षा एजेंसी ने एक बार फिर पाकिस्तान को झटका दिया है। एजेंसी ने पाकिस्तान की उड़ानों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने से एक बार फिर इनकार कर दिया है। वहां कि स्थानीय मीडिया ने यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी का हवाला देते हुए कहा कि उड़ानों को फिर से शुरू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved