श्रीनगर। सोमवार सुबह कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि जिला पुलवामा (Pulwama) के निहामा (Nihama) इलाके में मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है।
पुलवामा स्थित एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, काकपोरा के साथ सटे निहामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी इसके आधार पर सेना की 50 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया गया। लेकिन तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी, हालांकि अभी तक कितने आतंकी हैं इसका आकलन नहीं लग पाया है। वहीं, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी चल रही है। सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की जा रही है। 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved