चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर जिले के अटारी गांव में पाकिस्तान की सीमा से सटे चिचा भकना गांव में सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों के साथ अमृतसर पुलिस का एनकाउंटर जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारोपित जगरूप रूपा और मन्नू कूसा के साथ एनकाउंटर चल रहा है. अमृतसर के अटारी गॉव के चिचा भकना के गांव होशियार नगर में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों गैंगस्टर गांव में छिपे हुए हैं. अमृतसर पुलिस और गैंगस्टर के बीच कई राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. दोनों ही शूटर पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले हैं.दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के लिए काम करते हैं.
बता दें कि बीते 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का तार पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जोड़ा था. इसी कड़ी में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने एक वीडियो जारी कर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में कुछ जरूरी बातें बताई थीं. जारी किये गए वीडियो में बराड़ नकाबपोश है, उसका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा. लेकिन पंजाब और दिल्ली पुलिस ने उसकी आवाज की पुष्टि की थी. वीडियो में गोल्डी बराड़ ने कहा, ‘मेरा नाम गोल्डी बराड़ है. मैं मुक्तसर साहिब का रहने वाला हूं. आप सब लोग मुझे जानते ही हो. पिछले काफी समय से आप सभी लोग मेरा नाम खबरों में सुन रहे होगे. मूसेवाला केस से मेरा नाम जोड़ा गया. मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने पहले भी बोला था कि ये काम मैंने करवाया था.’
#WATCH | Encounter ensuing between police & gangsters at Cheecha Bhakna village of Amritsar district in Punjab pic.twitter.com/7UA0gEL23z
— ANI (@ANI) July 20, 2022
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर से आतंकी बने हरविंदर रिंदा से संबंधित 9 शार्पशूटरों समेत 13 गैंगस्टरों को हथियारों सहित गिरफ़्तार किया था. वहीं पुलिस की पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया था. उसने पुलिस को बताया कि सिद्धू मूसेवाला के गानों से वह और उसका ग्रुप काफी नाराज था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि लॉरेंस और उसके गुर्गे सिद्धू मूसेवाला के गानों से काफी खफा थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved