जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammun And Kashmir) के शोपियां में सुरक्षा बलों (security forces) और आतंकियों (terrorists)के बीच मुठभेड़ (encounter)की खबर है। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammun And Kashmir Police) ने बताया कि बुधवार एक सक्रिय आतंकवादी अनायत अशरफ डार(terrorist anayat ashraf dar), जो ओजीडब्ल्यू था और शोपियां के केशवा में ड्रग्स मामले भी शामिल था, उसने गोलियां बरसा कर एक नागरिक को घायल कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved