कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पिछले कुछ समय से आतंकी घटनाएं तेज हो गई हैं. इस कड़ी में मंगलवार शाम को कुपवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between security forces and terrorists) हो गई. इस दौरान दहशतगर्दों के खिलाफ भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने ऑपरेशन चलाया और कुछ आतंकियों को घेर लिया. जानकारी के मुताबिक ये एनकाउंर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब के त्रुमखान इलाके में हुआ है. हाल ही में घुसपैठ करने वाले एक समूह को सेना ने लोलाब में नियंत्रण रेखा के बहुत करीब त्रिमुखा टॉप पर घेर लिया है. दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी जारी है.
बता दें कि पुंछ के बट्टल सेक्टर में मंगलवार को ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को बैकफुट पर ला दिया. सेना ने मंगलवार तड़के आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. हालांकि, भारी गोलीबारी में सेना का एक जवान सुभाष घायल हो गया. सेना के मुताबिक, सेना के जवान अलर्ट थे. मंगलवार तड़के 3 बजे बट्टल सेक्टर में आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की.
इसके बाद सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला और गोलीबारी शुरू कर दी. घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की कोशिशों को नाकाम कर दिया. भारी गोलीबारी के दौरान एक जवान घायल हो गया. सेना ने यह भी बताया कि जम्मू कश्मीर में बट्टल नाम से दो इलाके हैं. एक पुंछ में है. दूसरा राजौरी जिले में. मंगलवार तड़के पुंछ जिले के बट्टल में घुसपैठ की कोशिश हुई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved