• img-fluid

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 जवान घायल

  • December 22, 2023

    बीजापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Naxal affected Bijapur) से बड़ी घटना सामने आई है। बीजापुर के रास्ते में तीन आईईडी ब्लास्ट (IED blast) किए गए हैं। इस ब्लास्ट में DRG का एक जवान घायल हो गया। जवान को बेहतर इलाज के लिए बीजापुर भेजा गया है। फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है। जवाबी कार्रवाई में दो से तीन नक्सलियों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बीजापुर के जांगला थाने के पोटेनार जंगल (Potenar forest of Jangla police station) में ये घटना सामने आई।

    नक्सलियों ने 22 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया था। इससे पहले उन्होंने दो बसों को आग के हवाले भी कर दिया था। हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली। नक्सलियों ने सड़क पर भारत बंद के पर्चे भी फेंके थे, जबकि पेड़ काटकर रास्ता भी रोक दिया गया था। इससे पहले भैरमगढ़ थाना अंतर्गत बेलचर पगडंडी रास्ते पर माओवादियों द्वारा लगाया गया 5 किलो का IED बरामद किया गया था। यह कुकर में प्लांट किया गया था। इसके बाद डीआरजी और बीडीएस बीजापुर की टीम ने मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने इसे निष्क्रिय कर दिया था।


    इससे पहले नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मार्च और जून में भी ऐसी घटना सामने आई थी। मार्च के महीने के दौरान इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में 58 साल के पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। जबकि जून में हुए ब्लास्ट में 2 सीआरपीएफ जवान घायल हो गए थे। इसी बीजापुर में दो साल पहले बड़ी घटना सामने आई थी। अप्रैल 2021 में हुए आईईडी ब्लास्ट में 22 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिसकर्मियों और नक्सलियों के बीच लंबे समय से संघर्ष जारी है।

    Share:

    दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, GRAP-3 लागू, जानिए क्या होगी नई पाबंदियां

    Fri Dec 22 , 2023
    नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण (pollution in delhi) के कहर ने एक बार फिर करवट ली है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 400 के पार चल रहा है. इस पर एक्शन लेते हुए CAQM द्वारा दिल्ली-NCR क्षेत्र में GRAP-3 लागू कर दिया है. इसके साथ दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों के लिए नई पाबंदियां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved