नई दिल्ली। दिल्ली में पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Police and Lawrence Bishnoi gang) के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से गोलियां चलाई गईं। पुलिस की ये मुठभेड़ दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 36 इलाके (Rohini Sector 36 Localities) में हुई। यहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बिश्नोई गैंग (Special Cell and Bishnoi Gang) आमने-सामने आ गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह (Lawrence Bishnoi and Goldie Brar gang) से जुड़े तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
स्पेशल सेल और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। मुठभेड़ में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की एक गोली पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, जिसकी वजह से पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और तीन बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved