कूचबिहार: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में शुक्रवार को बीएसएफ और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें दो बांग्लादेशी नागरिकों समेत तीन की मौत हो गई. घटना कूचबिहार के सिताई इलाके में हुई. टीएमसी का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने की वजह से ही ऐसा हुआ. घटना शुक्रवार सुबह की है.
Three dead in an encounter between BSF and cattle smugglers at coochbehar. Tmc claims that this incident is a fallout of centres notification expanding bsf jurisdiction to 50 km. Today Home secretary Ajay bhalla meeting with bengal home sec and chief sec on bsf jurisdiction issue pic.twitter.com/2FD5RZ4biv
— Anupam Mishra (@Anupammishra777) November 12, 2021
बताया जा रहा है कि बीएसएफ को बॉर्डर पर गौ तस्करी की सूचना मिली थी. इलाके में बांग्लादेश के तस्करों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया. वे यहां से गौ तस्करी कर रहे थे. बीएसएफ ने उन्हें वापस जाने की चेतावनी दी. लेकिन तस्कर नहीं माने और बीएसएफ जवानों पर हमला कर दिया. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ ने तीन तस्करों को मार गिराया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved