भोपाल। राजधानी व इंदौर में मेट्रो ट्रेन के धीमी गति से चल रहे काम के चलते प्रमुख अभियंता जितेंद्र दुबे को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इनकी जगह लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अखिलेश अग्रवाल को अस्थाई रूप से प्रभार सौंपा गया है। शुक्रवार को इसके आदेश डॉ अमिताभ अवस्थी उप सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने जारी कर दिए है। बता दें कि भोपाल में मेट्रो ट्रेन के लिए 150 पिलर खड़े किए गए है, जबकि इंदौर में तो काम सही तरीके से शुरू भी नहीं हो पाया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिनों बैठक कर अफसरों पर नाराजगी भी जाहिर की थी। इस नाराजगी के चलते जितेंद्र दुबे को उनके मूल विभाग मप्र वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन भेज दिया गया है। 21 अप्रैल 2016 को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से इन्हें प्रतिनियुक्ति पर मेट्रो रेल कार्पोरेशन का प्रमुख अभियंता बनाया गया था। इस स्थिति में मेट्रो का काम धीमी गति से चल रहा है।
रेलवे की बारीकियों के हिसाब से मेट्रो ट्रेन का निर्माण करने के लिए डिटेल डिजाइन कंसलेंट के रूप में राइट्स को काम सौंप दिया गया है। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकॉनोमिक सर्विस (राइट्स) ने दिल्ली और लखनऊ मेट्रो की डीडीसी का काम किया है। वहीं डिपो और रूट्स में लगने वाली बिजली का आंकलन भी यह कंपनी करेगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
मेट्रो रेल स्टेशन के लिए इस सप्ताह जारी होंगी निविदाएं
मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड इंदौर और भोपाल में मेट्रो के रूट पर काम कर रहा है। अब अगले चरण में स्टेशन बनाने की निविदाएं जारी किया जाना है। अगले सप्ताह से स्टेशन के लिए निविदाएं जारी करने का काम शुरू हो जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved