img-fluid

Birthday Special: ‘जन्नत’ से बचा इमरान हाशमी का डूबता करियर, पाकिस्तान में फिल्म देखने के लिए मच गई थी भगदड़

  • March 24, 2022

    मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी सारे प्रशंसक हैं. इमरान हाशमी को ‘सीरियल किसर’ के तौर पर हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) के कलाकार के तौर पर एक अलग ही पहचान मिली हुई है. बॉलीवुड में कदम रखते ही इमरान हाशमी (Emraan Hashmi’s Bollywood Career) ने कई ऐसी फिल्में की, जिनमें उनका एक किसिंग सीन जरूर होता था. बॉलीवुड का ये सीरियल किसर आज 43 साल का हो गया है. जी हां, आज यानी 24 मार्च को इमरान हाशमी का जन्मदिन (Emraan Hashmi Birthday) है.

    इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इमरान हाशमी का करियर डूब रहा था, पर एक फिल्म ने उनका करियर डूबने से बचाया. यह फिल्म कौनसी थी और इस फिल्म का पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है, चलिए आज आपको इमरान हाशमी के जन्मदिन पर इसके बारे में बताते हैं.

    ‘जन्नत’ ने बचाया इमरान हाशमी का डूबता करियर
    ये कहना गलता नहीं होगा कि इमरान हाशमी का बॉलीवुड करियर किसी रोलर कोस्टर राइड की तरह रहा है. उनके करियर में कई उतार-चढ़ाव आए. अपनी डेब्य फिल्म ‘फुटपाथ’ में इमरान सेकंड लीड में थे. इस फिल्म से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मर्डर’ की, जिसमें वह देशभर में जाने जाने लगे. इसकी वजह थी फिल्म में उनके और मल्लिका शेरावत के रोमांटिक बोल्ड सीन्स. हालांकि, फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा था.


    ‘मर्डर’ के बाद इमरान ने ‘गैंगस्टर’, ‘अक्सर’, ‘आवारापन’, ‘द ट्रेन’, ‘बैड बॉय’, ‘दिल दिया है’ और ‘द किलर’ जैसी फिल्में की, लेकिन ये सारी फिल्में अपना कुछ करिश्मा न दिखा पाईं और इमरान खान का करियर इन फिल्मों की नाकामी के साथ ही गिरता चला गया. साल 2012 में दिए एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने ये कुबूल किया था कि उन्हें फ्लॉप फिल्मों के कारण काफी आलोचना सुननी पड़ी थी.

    इमरान की ये फिल्म देखने के लिए पाकिस्तान के सिनेमाघर में मची थी भगदड़
    हालांकि, इस डूबते करियर को ऊपर उठाने में उनके लिए बड़ा सहारा बनी फिल्म ‘जन्नत’. फिल्म ‘जन्नत’ में इमरान हाशमी ने एक मैच फिक्सर की भूमिका निभाई और उनका ये किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया. यह फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लेकर लोगों में इतना क्रेज था कि कई लोगों ने इसे एक नहीं बल्कि दो-दो बार सिनेमाघर में देखा था. कुछ समय के बाद इस फिल्म को पाकिस्तान में भी रिलीज किया गया.

    इमरान हाशमी की इस फिल्म को लेकर पाकिस्तान में इतना क्रेज था कि वहां के सिनेमाघर में इस फिल्म को देखने के लिए भगदड़ मच गई थी. यह घटना पाकिस्तान के लाहौर से सामने आई थी. इमरान हाशमी की फिल्म ‘जन्नत’ ने उन्हें सीरियल किसर के टैग से हटाकर ‘सीरियस एक्टर’ के तौर पर पहचान दिलाने में मदद की थी.

    Share:

    शिवराज के हुंकार भरते ही इंदौरी अफसरों ने चलवा दिए गुंडों के मकानों पर बुलडोजर

    Thu Mar 24 , 2022
    गुर्जरखेड़ा में कल रात हुई हत्या के तुरंत बाद अल सुबह ही कलेक्टर ने करवाई सख्त कार्रवाई, सातों आरोपियों के निर्माण जमींदोज – अंतिम यात्रा के दौरान भी रहेगी सख्ती इंदौर। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)  ने मंत्रियों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved