मुंबई (Mumbai)। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी (Akshay Kumar and Emraan Hashmi) स्टारर ‘सेल्फी’ बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। ट्रेलर (Trailer) हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया था और इसने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया है। ट्रेलर में एक सुपरस्टार और उसके सुपर फैन के बीच के द्वंद को दिखाया गया है। इस फिल्म में ”मैं खिलाड़ी” (Main Khilaadee) गाने की झलक भी पेश की। इमरान और अक्षय इस हिट गाने पर थिरकते नजर आएंगे।
गाने के रिलीज से पहले, टीम ने मैं खिलाड़ी का एक शानदार प्रोमो रिलीज किया। डांस फ्लोर पर अक्षय और इमरान झिलमिलाते कपड़ों में नजर आ रहे हैं। प्रोमो के साथ, अक्षय ने लिखा, “मुंह से सीटी और हाथ से ताली बजाने को हो तैयार? यहां देखें मैं खिलाड़ी का टीजर। राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म में अक्षय और इमरान पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे। नुसरत भरूचा और डायना पेंटी ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved