• img-fluid

    20 साल बाद मल्लिका शेरावत के साथ हुए विवाद पर बोले इमरान हाशमी

  • July 08, 2024

    मुंबई (Mumbai)। 2004 में ”मर्डर” फिल्म से इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत (Emraan Hashmi and Mallika Sherawat) इस हॉट जोड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। फिल्म के गाने और दोनों के बीच की केमिस्ट्री आग लगाने वाली थी। लेकिन बाद में उन्होंने साथ काम नहीं किया। फिल्म के दौरान ही उनका झगड़ा हो गया और उसके बाद उन्होंने एक-दूसरे की शक्ल तक नहीं देखी। कुछ दिनों पहले एक इवेंट में दोनों 20 साल बाद एक-दूसरे से मिले। फिर एक साथ उनकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर फिर से आग लगा दी। फैंस पागल हो गए। हाल ही में इमरान हाशमी ने मल्लिका के साथ दोबारा काम करने की इच्छा जताई थी।



    इमरान हाशमी ने कहा

    एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने कहा, ””तब हम जवान थे और बेवकूफ थे। आप जिंदगी के उस पड़ाव पर हैं जब आपकी निर्णय लेने की क्षमता सीमित है और आप बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं। कुछ बातें उन्होंने मुझसे कही और कुछ बातें मैंने उससे कही। लेकिन अब सबकुछ, इतने सालों बाद उससे मिल कर अच्छा लगा, वह मेरी को-स्टार है।

     

    इमरान हाशमी वेब सीरीज ‘शोटाइम’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगे। यह सीरीज 12 जुलाई को हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इससे पहले वह ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे। मल्लिका भी पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के फैंस उन्हें फिर से स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए उत्साहित हैं।

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Mon Jul 8 , 2024
    8 जुलाई 2024 1. मुझे उलट कर देखो, लगता हूं मैं नौ जवान। कोई अलग न रहता मुझसे, बच्चा, बूढ़ा और जवान? उत्तर…..वायु 2. पैर नहीं हैं, पर चलती रहती, दोनों हाथों से अपना मुंह पोंछती रहती? उत्तर…..घड़ी 3. लोहा खींचू ऐसी ताकत है, पर रबड़ मुझे हराता है । खोई सूई मैं पा लेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved