img-fluid

Emraan Hashmi बोले, टाइगर-3 में मेरे अभिनय को पसंद किया गया

November 17, 2023

मुंबई (Mumbai)। इमरान हाशमी ने वाईआरएफ (Emraan Hashmi YRF) की फिल्म ‘टाइगर-3’ (Tiger 3) में दमदार खलनायक का किरदार कर सभी को आकर्षित किया है। फिल्म में उन्होंने फिल्म जगत के बड़े अभिनेओं में शुमार सलमान खान (Salman khan) के साथ टक्कर ली है।

फिल्म में खलनायक की दमदार अभिनय करने वाले अभिनेता इमरान हाशमी अपने प्रशंसकों के प्यार से रोमांचित हैं। इमरान कहते हैं, ‘मैं टाइगर-3 को मिली प्रतिक्रिया से रोमांचित हूं और लोगों ने मेरे प्रदर्शन पर जिस तरह प्यार बरसाया है। हमने बहुत अच्छी शुरुआत की है और मुझे उम्मीद है कि फिल्म विश्व स्तर पर दर्शकों का मनोरंजन करेगी। मुझे एक एंटी-हीरो की भूमिका निभाने का अवसर मिला और हमारे देश के सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार सलमान खान के साथ आमने-सामने होने से बेहतर क्या हो सकता है। मुझे ख़ुशी है कि लोगों को हमारा अभिनय पसंद आया और यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।”



इमरान ने बताया कि,“मैं हमेशा अपनी पसंद की फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करना चाहता था। एक एंटी-हीरो की भूमिका निभाने से मुझे ऐसे शेड्स तलाशने का मौका मिला, जिनमें मैंने पहले कभी निभाया नहीं था। मैं अपने खलनायक किरदार को पसंद करने और टाइगर-3 को बॉक्स ऑफिस पर एक सफल फिल्म बनाने के लिए लोगों का आभारी हूं। आदित्य चोपड़ा की निर्मित और मनीष शर्मा की निर्देशित फिल्म टाइगर -3 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा’ है, ‘वॉर’ और ‘पठान’ के बाद यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जो भारत की सबसे बड़ी फिल्म है।

वाईआरएफ की फिल्म टाइगर-3 ने केवल 4 दिन में 169.75 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 272 करोड़ की कमाई दर्ज की है। शुक्रवार से एक और बड़ा सप्ताहांत रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है।

 

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Fri Nov 17 , 2023
17 नवंबर 2023 1. शब्द एक हीं, मतलब दो, एक भाषा, एक रहने को । उत्तर ……..बंगला 2. पेट में अंगुली, सिर पर पत्थर, झटपट बताओ इसका उत्तर । उत्तर………अंगूठी 3. चार खंभे चलते जाएँ, सबसे आगे अजगर । पीछे सबके सांप चल रहा, फिर भी तनिक नहीं है डर । उत्तर ……….हाथी
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved