img-fluid

बोल्ड सीन की वजह से फिर सुर्खियों में आए इमरान हाशमी, आगामी वेब सीरीज का वीडियो हुआ वायरल

March 05, 2024

मुंबई (Mumbai)। इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)किसी समय अपने किसिंग सीन (kissing scene)को लेकर काफी सुर्खियों में रहा करते थे। ‘मर्डर’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘अक्सर’ और ‘जन्नत’ जैसी फिल्मों में उनके बोल्ड सीन (bold scene)की काफी चर्चा (much discussion)रही। टाइगर 3 के बाद वे जल्द ही शोटाइम नाम की वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। इस शो से जुड़ा उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बोल्ड सीन से फिर सुर्खियों में आए इमरान


वीडियो में इमरान अपनी को-एक्ट्रेस मौनी रॉय को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। ‘शोटाइम’ में रघु खन्ना का किरदार निभाने वाले इमरान को इस क्पिल में मौनी यानी यासमीन को किस करते देखा जा सकता है। वीडियो में मौनी कहती हैं “आप लोगों को हमेशा केवल कलेक्शन की चिंता रहती है। मनोरंजन की परवाह किसी को नहीं है।” इसके बाद वे रघु से पूछती हैं, “एजेंट हसीना का क्या हुआ? दुनिया को यह जानना चाहती है कि क्या मैं ‘किल बिल’ जैसा कुछ कर रही हूं।” इस पर रघु कहते हैं कि इसमें यासमीन अली एजेंट हसीना की भूमिका में हैं।” इसके बाद दोनों इंटीमेट हो जाते हैं।

 

अहम किरदार में दिखेंगी मौनी

उनके किसिंग चीन की चर्चा इस समय हर तरफ हो रही है। हाल ही में मौनी ने इस शो का एक सोलो पोस्टर भी अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट से साझा किया था, जिसमें लिखा था: “कनेक्शन आपको अच्छी भूमिकाएं दिलाते हैं। प्रतिभा नहीं – यासमीन अली।

ये कलाकार भी आएंगे नजर

इस शो, महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं। आठ मार्च से इसे डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकेगा।

Share:

भारतीय सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट गिरा, इंजन फेल होने पर नहीं संभाल सके दो पायलट

Tue Mar 5 , 2024
गया। तकनीकी खराबी के कारण अचानक सेना (Indian Army) का माइक्रो एयरक्राफ्ट (micro aircraft) गांव के खेत में तेज आवाज के साथ गिर गया। एयरक्राफ्ट के गिरते ही ग्रामीणों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। कुछ ही देर में माइक्रो एयरक्राफ्ट देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना गया (gaya) जिले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved