मुंबई। साउथ के सुपरस्टार एक्टर मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ (L2 – Empuran) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज हुई और ओपनिंग डे पर ही इसने 21 करोड़ 50 लाख रुपये का धांसू बिजनेस किया। लेकिन दूसरे ही दिन इसकी कमाई का ग्राफ नीचे आ गया और फिल्म के बिजनेस में 45% की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का शनिवार का बिजनेस 11 करोड़ 75 लाख रुपये रहा। फिल्म का अभी तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 33 करोड़ 25 लाख रुपये हुआ है।
हाई रेटिंग के बावजूद नहीं हुई कमाई
फिल्म को IMDb पर 6.4 की रेटिंग मिली है और अब देखना यह है कि भारी-भरकम बजट और बड़ी स्टार कास्ट के साथ बनाई गई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या वीकेंड में रिकवर कर पाएगी या नहीं। मोहलाल स्टारर यह फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘लुसिफर’ का प्रीक्वल है जिसका फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। लेकिन दूसरे ही दिन कमाई में आया इतना बड़ा फॉल ट्रेड विशेषज्ञों की बात को गलत साबित करता नजर आ रहा है।
पांच भाषाओं में रिलीज हुई है ‘एम्पुरान’
बता दें कि फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है। जहां इसे सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मलयालम वर्जन से मिल रहा है, वहीं इसके अलावा इसे तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved