• img-fluid

    राजेन्द्रनगर में खाली ट्रेन पटरी से उतरी

  • June 18, 2021

    रात 2 बजे की घटना, डेमू ट्रेन को किया जा रहा था शंटिंग
    इंदौर।   कल रात शंटिंग (Shunting) कर ले जाई जा रही खाली डेमू ट्रेन (DEMU Train) राजेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन (Rajendra Nagar Railway Station) के पास पटरी से उतर गई। रात को जैसे ही बड़े अधिकारियों को खबर मिली तो दुर्घटना राहत ट्रेन को रवाना किया गया और सुबह से ट्रेन को पटरी पर लाने का काम शुरू हुआ।


    चूंकि अभी डेमू ट्रेनों का संचालन बंद हैं, इसलिए इन ट्रेनों को मेन्टेनेंस (Maintenance) और एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने का कार्य किया जाता है, ताकि व्हील जाम न हो सके। कल रात राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन पर चार नंबर लाइन पर डेमू ट्रेन को शंटिंग किया जा रहा था। ट्रेन पीछे की ओर से डेड एंड (जहां पटरी खत्म होती है) तक पहुंच गई और उसे तोड़ते हुए पटरी से उतर गई। हालांकि सूत्रों का कहना है कि ब्रेक रिलीज हो गए थे और इस कारण ब्रेक लग नहीं पाए और उपरोक्त घटना हो गई। इसके बाद सुबह से रेल अधिकारियों की मौजूदगी में दुर्घटना राहत ट्रेन का दल ट्रेन को पटरी पर लाने का काम कर रहा है। पटरी के नीचे जमीन गीली होने के कारण ट्रेन के पहिए धंस गए हैं, जिसे हाइड्रोलिक जैक (Hydraulic Jack) से ऊंचा कर निकाला जा रहा है। रेल अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।

    Share:

    मोदी कैबिनेट में सिंधिया,वरुण गांधी समेत इन नेताओं को मिलेगी जगह, जल्‍द होगा बदलाव

    Fri Jun 18 , 2021
    नई दिल्‍ली। मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में जल्‍द बड़ा परिवर्तन हो सकता है। इसमें कई युवा चेहरों के साथ पुराने अनुभवी नेताओं को जगह मिलने की उम्‍मीद है। इनमें ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia), दिनेश त्रिवेदी(Dinesh Trivedi), भूपेंद्र यादव(Bhupendra Yadav), अश्‍विनी वैष्‍णव(Ashwini Vaishnav), वरुण गांधी(Varun Gandhi), जमयांग सेरिंग नामग्याल(Jamyang Tsering Namgyal) शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved