• img-fluid

    पन्ना राजघराने की महारानी जीतेश्वरी को हुई जेल

  • July 23, 2021

    पन्ना। पन्ना राजपरिवार (Panna royal family) का संपत्ति संबंधी विवाद (property dispute) लगातार दो दशक से चल रहा है जिसमे समझौता नहीं हो रहा है तथा विवाद लगातार बढता जा रहा है तथा इसी कड़ी में राज परिवार की महारानी जीतेश्वरी देवी (Maharani Jiteshwari devi) को पुलिस ने गिरफ्तार करके गुरूवार को न्यायालय में पेश किया था जिन्हे न्यायालय द्वारा जमानत खारिज करते हुए जेल भेज दिया है।



    विदित हो कि विगत दिनों राजमाता दिलहर कुमारी द्वारा अपनी ही बहू जीतेश्वरी देवी, पुत्र राघवेन्द्र सिंह, नाती छत्रसाल सिंह तथा दोनों नातिनो सहित लगभग आधा दर्जन लोगो पर घर में आकर मारपीट करने तथा कट्टे से हमला करने का मामला कोतवाली पुलिस मे दर्ज कराया था। उनकी रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर विभिन्न धाराओं 147, 148, 149, 457, 323, 294, 25/27 के तहत मामला कायम किया था तथा उसी मामला को लेकर पुलिस ने महरानी जीतेश्वरी को गिरफ्तार किया था।

    पन्ना राजपरिवार में संपत्ति विवाद को लेकर लगातार विवाद चल रहा है जिसमे एक दूसरे के खिलाफ शिकायते की जा रही थी,लेकिन यह पहली बार है कि महरानी जीतेश्वरी के खिलाफ राजमाता द्वारा मामला दर्ज कराया गया और उन्हे जेल भेज दिया गया है। उक्त गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश भर मे चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि पन्ना राज परिवार का नाम पूरे देश मे जाना जाता था, लेकिन अब संपत्ति विवाद को लेकर आपस मे एक दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराये जा रहें है जिससे यह चर्चा का माहोल है।

    इस संबंध मे गिरफ्तार होने के बाद महारानी जीतेश्वरी ने कहा की मुझे झूठे मामले मे साजिश के तहत फसाया गया है तथा राजमाता के साथ राजनैतिक लोग भी उक्त षडयंत्र मे शामिल है। जिसके तहत मुझे प्रताडित किया जा रहा है।गौरतलब है की महाप्रतापी, बुंदेलकेसरी महाराजा छत्रसाल की वंशज पन्ना राज परिवार के अंतिम वैधानिक शासक महाराज यादवेंद्र सिंह थे उनके पुत्र नरेंद्र सिंह जूदेव की अच्छी प्रतिष्ठा रही उनके दो पुत्र महाराज मानवेंद्र सिंह और लोकेंद्र सिंह हुए, मानवेंद्र सिंह की पत्नी राजमाता दिलहर कुमारी है जिनकी दो संताने महाराज राघवेंद्र सिंह एवं राजकुमारी कृष्णा कुमारी है दिलहर कुमारी की बहू जीतेस्वरी कुमारी और उनकी तीन संताने 1 पुत्र एवं दो पुत्रियां है वही महाराज नरेंद्र सिंह के दूसरे पुत्र लोकेंद्र सिंह थे जिनकी मृत्यु 2020 में हुई।

    संपत्ति को लेकर पन्ना का यह सबसे प्रतिष्ठित परिवार बीते दो दशक से एक दूसरे का दुश्मन बना हुआ है इस परिवार में मां- बेटा, सास-बहू, भाई-बहन के भी रिश्ते तार-तार हो रहे है क्योंकि इसके पूर्व भी कई बार ऐसी मारपीट गाली-गलौज उपत्रों संपत्ति हड़पने के आरोप लगते और लगाते रहे हैं जिसमें मां दिलहर कुमारी की रिपोर्ट पर की शिकायत पर बेटा राघवेंद्र 1 वर्ष तक तिहाड़ जेल में रहा है इसी तरह मारपीट के एक मामले में जीतेश्वरी कुमारी को पहले सजा हुई बाद में ऊपरी अदालत से बरी हो गई।

    Share:

    दहेज प्रथा: भारतीय समाज पर बदनुमा दाग

    Fri Jul 23 , 2021
    – अनिल निगम केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान द्वारा दहेज कुप्रथा के खिलाफ एक दिवसीय उपवास करने से भारतीय समाज की इस बुराई पर एकबार फिर बहस शुरू हो गई है। भारत को आजाद हुए 74 वर्ष हो गए हैं लेकिन दहेज प्रथा भारतीय समाज में एक बदनुमा दाग लगा हुआ है। इसको लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved