नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि रोजगार योजना में फेल हो चुकी सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी फिर से यह योजना शुरू करके राजधानी की जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बाइस्कोप में घुमा फिराकर एक ही तस्वीर दिखाई जाती है उसी तरह केजरीवाल सरकार फ्लॉप हुई पुरानी योजनाओं को दोबारा शुरू करती रहती है।
प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने सोमवार को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि कभी ऑड-ईवन, कभी डोर स्टेप डिलीवरी, कभी ई-व्हीकल और कुछ दिनों पहले ही केजरीवाल सरकार ने रोजगार योजना की शुरुआत की है जो दो साल पहले भी शुरू की गई थी, लेकिन फेल हो गई थी। इस योजना के लिए केजरीवाल सरकार ने 34 करोड़ 41 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन रोजगार सिर्फ 334 लोगों को ही मिला था। अब एक बार फिर से दिल्ली के लोगों को रोजगार के नाम पर बरगलाने के लिए केजरीवाल सरकार रोजगार योजना लेकर आई है जहां पर रोजगार की गारंटी ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि 2018 में भी केजरीवाल सरकार ने रोजगार मेले का जमकर प्रचार-प्रसार किया था। उसी तरह इस साल केजरीवाल सरकार ने यह घोषणा की है कि नौकरी पाने वाले और नौकरी देने वाले दोनों ही दिल्ली सरकार के जॉब पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं और नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली के श्रममंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को दावा किया कि जॉब पोर्टल पर 9 लाख से ज्यादा वैकेंसी हैं और आवेदनकर्ता 8 लाख 64 हजार हैं। उन्होंने कहा कि अगर दावे सच हैं तो केजरीवाल सरकार बताए कि पोर्टल के माध्यम से अब तक कितने लोगों को नौकरी मिली है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved