img-fluid

इंदौर में दिव्यांगों के लिए बना रोजगार पोर्टल, बड़ी कंपनियां देंगी मौके

October 26, 2024

इंदौर। कलेक्टर (Collector) के निर्देशन में दिव्यांगजनों (Persons with Disabilities) को रोजगार (Employment) उपलब्ध कराने के लिए अभिनव पहल करते हुए एक विशेष पोर्टल (Portal) तैयार किया गया है। यह पोर्टल नौकरी (Job) पाने के इच्छुक दिव्यांगजनों और नियोक्ताओं के बीच सेतु का काम करेगा। दिव्यांगजन इसमें अपना पंजीयन कर रोजगार पा सकते हैं। इस पोर्टल के संबंध में आज यहां कलेक्टर आशीष सिंह (Aashish Singh) की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।


बैठक में कलेक्टर ने बताया कि यह पोर्टल दिव्यांगजनों और नियोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए बनाया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से जहां एक ओर दिव्यांगों को अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी मिलने में आसानी होगी, वहीं दूसरी और नियोक्ताओं को भी अपनी इकाई की जरूरत के मान से मानव संसाधन प्राप्त होंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि इस पोर्टल को और अधिक कारगर बनाया जाए। साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करें। अधिक से अधिक दिव्यांगजनों और नियोक्ताओं का पंजीयन कराया जाए।

इस पोर्टल के माध्यम से दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। सशक्त दिव्यांग रोजगार पोर्टल पर औद्योगिक इकाईयां, अन्य कंपनियां, हॉस्पिटल, होटल्स आदि उनके यहां रिक्त पदों की या आवश्यकता की जानकारी इस पोर्टल में अपलोड कर रहे हैं। दिव्यांगजनों से अपील की गई है कि वे पोर्टल www.divyangjobs.info पर जाकर अपना पंजीयन कराएं और अपनी व्यक्तिगत जानकारी, कार्य अनुभव आदि की जानकारी अपलोड करें, जिसे देख कंपनियां शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव को देखकर दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी।

Share:

चश्मा उतारो… एयरपोर्ट पर टशन में थी कियारा आडवाणी, CISF जवान ने निभाई अपनी ड्यूटी

Sat Oct 26 , 2024
डेस्क: टशन में एयरपोर्ट पहुंची अभिनेत्री कियारा आडवाणी से सीआईएसएफ के जवान ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे सुनने के बाद वह कुछ पलों के लिए ‘सन्‍न’ रह गईं. हालांकि, अगले ही पल कियारा को यह समझ में आ गया कि गलती उनकी ही है, सीआईएसएफ का जवान तो सिर्फ उनसे गलती सुधारने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved