भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रोजगार (Employment) के अवसर बढ़ाने की सरकार (Goverment) लगातार कवायद कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव कोलकाता जा रहे हैं. उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में निवेश पर चर्चा करेंगे. 20 सितम्बर को इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री मोहन यादव उद्योगपतियों से रूबरू होंगे. औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 को ‘उद्योग वर्ष’ घोषित किया है. अगले साल 7-8 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा. कोलकाता में इंटरएक्टिव सत्र 20 सितंबर को प्रस्तावित है. होटल जेडब्ल्यू मैरियट में प्रमुख उद्योगपति जुटेंगे.
मुख्यमंत्री यादव (CM Mohan Yadav) इंटरएक्टिव सत्र में उद्योगपतियों (Industrialists) के सामने निवेश (Investment) नवाचार और आर्थिक विकास का खाका पेश करेंगे. सरकार के दृष्टिकोण और नवाचारों को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को बतायेंगे. प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर प्रेजेंटेशन देंगे. प्रेजेंटेशन से राज्य में व्यावसायिक संभावनाओं को तलाशने वाले निवेशकों को बहुमूल्य जानकारी मिलेगी. विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख उद्योगपति औद्योगिक परिदृश्य और विकास की संभावनाओं पर बात रखेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved