20 कंपनियां डेढ़ हजार बेरोजगारों को देंगी नौकरी
इंदौर। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार देने के लिए आज मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र की 20 कंपनियां भाग लेंगी।
ग्रामीण हाट बाजार ढक्कनवाला कुआं के पास अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे मेले में जो कंपनियां शामिल हैं, उनमें प्रमुख रूप से वोडाफोन, पेटीएम, डीटी इंडस्टीज, डोमिनोज, एडोइट, वन पाइंट वन, एमडीएच मसाला, नवशक्ति, एसजीओ कंसल्टेंट, रायल आईटी सर्विसेस, जस्ट डायल, एजीश, रिलायंस, यशस्वी ग्रुप आदि हैं। इन कंपनियों द्वारा लगभग 1450 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें योग्यता अनुसार कम्प्यूटर ऑपरेटर, हेल्पर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन आदि पदों के लिए आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान किया जाएगा। कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक रूप से चयनित कर रहे हैं। मेले में 18 से 40 आयु वर्ग के पांचवीं से लेकर स्नातकोत्तर तथा आईटीआई, डिप्लोमाधारी आवेदक रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved