img-fluid

रोजगार मेला: 51 हजार लोगों को मिली सरकारी नौकरी, PM मोदी ने सौंपे नियुक्ति पत्र

October 28, 2023

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने 51000 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51000 लोगों से जुड़े थे और सब को भर्ती के लिए नियुक्ती पत्र दिया है. सरकारी नौकरी के ये नियुक्ती पत्र शनिवार 28 अक्टूबर, 2023 यानी कि आज रोजगार मेला के तहत दिया गया. पीएम मोदी ने इस मौके पर नियुक्ती पाने वाले युवाओं को संबोधित भी किया. ये रोजगार मेला देश भर में 37 स्थानों पर आयोजित किया गया था.

गौर हो कि पीएमओ की ओर से पहले ही इस सिलसिले में जानकारी दे दी गई थी कि पीएम मोदी शनिवार 28 अक्टूबर, 2023 को 51,000 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे. पीएम मोदी युवाओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे और उन्होंने सबको अपॉइंटमेंट लैटर दिया है. आपको बता दें कि महीने भर पहले यानी 26 सितंबर को भी पीएम मोदी की ओर से इतने ही नियुक्ती पत्र बांटे गए थे.


युवाओं को रोजगार
केंद्र की मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया था, जिसमें युवाओं या फिर नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्त पत्र दिए गए. नियुक्ति पत्र देने के लिए पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से सबके साथ जुड़े थे. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर नवनियुक्त लोगों से देश में रोजगार की स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा भी की. केंद्र सरकार के इस रोजगार मेले के तहत अब तक लाखों के करीब युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है.

6 लाख लोगों को रोजगार
बता दें कि 28 अगस्त तक 8 रोजगार मेला के तहत कुल 5.5 लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे. वहीं, 26 सितंबर तक 6 लाख से ज्यादा युवाओं को ज्वाइंनिंग लेटर दिए जा चुके हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर, 2022 को रोजगार मेले की शुरूआत की थी. रोजगार मेले के जरिए सरकार का उद्देश्य 10 लाख लोगों को रोजगार देना है.

प्रशिक्षित करने का मौका
नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां कहीं भी किसी भी डिवाइस सीखने के लिए 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं.

Share:

बिहार: संस्कृत के एग्जाम में ‘इस्लामिक’ सवाल, MLA ने CM नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा

Sat Oct 28 , 2023
पटना: बिहार के मुंगेर में जिले में परीक्षा के दौरान नवमी क्लास के संस्कृत के पेपर में इस्लाम धर्म से संबंधित कुछ सवाल पूछे गए थे. इस बात पर नाराज मुंगेर विधायक ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने आपत्ति दर्ज कराते हुए यह भी कहा है कि राज्य सरकार का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved