इंदौर। पति द्वारा ठुकराई महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए आज इंदौर पुलिस एक सराहनीय पहल कर रही है, जिसमें उन्हें रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। आज इस पहल को लेेकर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र महिला थाने में एक डेस्क की शुरुआत करने जा रहे हैं।
महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि मां अहिल्या स्वावलंबन डेस्क की आज से महिला थाने में शुरुआत की जा रही है। स्वावलंबन डेस्क में उन महिलाओं को लाभ मिलेगा, जो पति और ससुराल वालों द्वारा ठुकरा दी जाती हैं। हालांकि पुलिस ऐसे मामलों में आने वाली शिकायतों में पहले पीडि़त महिला और उसके पति सहित ससुराल वालों की कई बार काउंसलिंग कराती है, जिसमें छोटी-मोटी बातों को लेकर हुए तनाव तो आसानी से निपट जाते हैं, लेकिन कुछ मामले ऐसे भी आते हैं, जिनका निपटारा नहीं होता। इसका कारण यह होता है कि या तो पीडि़त महिला ससुराल में नहीं रहना चाहती या फिर ससुराल वाले उसे रखना नहीं चाहते। पुलिस ऐसे मामलों में अंत में एफआईआर दर्ज कर लेती है। इससे परे ऐसे ही मामलों में देखा गया है कि कई महिलाएं पति और ससुराल द्वारा ठुकराने पर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो जाती हैं। ऐसी महिलाओं की श्रेणी में वे महिलाएं आती हैं, जिनकी मायके पक्ष और खुद की आर्थिक स्थिति खराब रहती है। ऐसी महिलाएं या तो आत्महत्या जैसा कदम उठाती हैं। इन सबसे निपटने के लिए इंदौर पुलिस ने यह पहल शुरू की है। स्वावलंबन डेस्क के माध्यम से कई कंपनियों और एनजीओ को जोड़ा जाएगा। ये कंपनियां पुलिस द्वारा बनाई गई लिस्ट के आधार पर पीडि़ताओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी उपलब्ध कराएंगी। उक्त पहल में कंपनियों, एनजीओ के अलावा सामाजिक संगठनों और मदद के लिए आगे आने वाले शहरियों को शामिल किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved