अयोध्याः भगवान राम की नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. इसके साथ ही रामलला को दिल खोलकर राम भक्त दान भी कर रहे हैं. भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन के लिए प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या आ रहे हैं. ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा की मानें तो प्रतिदिन तीन लाख लोग रामलला के मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे हैं. जबकि 3 फरवरी तक दर्शन करने वाले राम भक्तों की संख्या लगभग 25 लाख है. इसके साथ ही रामलला के लिए राम भक्तों ने अपने खजाने खोल दिए हैं.
रामलला भव्य महल में विराजमान होकर अद्भुत दर्शन दे रहे हैं, तो देश दुनिया के भक्तों ने रामलला के लिए अपने खजाने खोल दिए हैं. भगवान रामलला को प्रतिदिन बड़ा दान समर्पण के स्वरूप में आ रहा है. यह दान कैश और चेक के रूप में आ रहा है. बता दें कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालु जितनी देर रामलला के दर्शन के लिए लाइन में लग रहे हैं, उतनी ही देर लाइन में लगकर दान दे रहे हैं.
श्री राम मंदिर ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी की मानें तो अभी तक राम भक्तों ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा राम मंदिर में दान दिया है. इसकी गिनती करने के लिए बैंक के कर्मचारी लगाए गए हैं. जब बैंक के कर्मचारी गिनती करते-करते थक जाते हैं, तो उसकी गिनती मशीनों से की जाती है. यानी प्रभु राम पर कुबेर की कृपा बरस रही है. प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जब से प्रभु राम विराजमान हुए हैं, तब से लेकर अभी तक लगभग 28 लाख राम भक्तों ने मंदिर में दर्शन पूजन किया है. राम भक्त दर्शन पूजन करने के साथ ही दिल खोलकर प्रभु राम के मंदिर में दान भी दे रहे हैं. साथ ही बताया कि प्रतिदिन करीब तीन लाख राम भक्त दर्शन पूजन कर रहे हैं और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे भी इतनी संख्या रहेगी. अगर संख्या बढ़ेगी तो दान भी बढ़ेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved