• img-fluid

    नौकरी वाले केंद्र पर ही कर्मचारी कर सकेंगे मतदान

  • February 26, 2024

    • लगभग हर विधानसभा में 1600 कर्मचारियों को मिलेगी सुविधा, बुजुर्गों के लिए पोस्टल बैेलेट ही रहेंगे

    इंदौर। जिस केंद्र पर कर्मचारी की ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए लगेगी, वे उसी मतदान केंद्र पर अपना मतदान भी कर सकेंगे। ईडीसी प्रक्रिया के तहत ऐसे 1600 कर्मचारी, जो 2678 मतदान केंद्रों पर तैनात किए जाएंगे, उन्हें ये सुविधा दी जाएगी। हालांकि 80 साल से अधिक उम्र के व दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा भी दी जाएगी।

    लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मशीनों की एफएलसी के साथ साथ मतदान केंद्रों के निरीक्षण और सुधारीकरण के लिए निर्वाचन विभाग प्रतिदिन कार्य कर रहा है। 2678 मतदान केंद्रों की व्यवस्था करने के लिए नगर निगम की टीम के साथ मिलकर निर्वाचन विभाग के दल दौरा कर रहे हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लगभग हर विधानसभा में 1600 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाना है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे पोस्टल बैलेट के लिए अधिकार रखने वाले कर्मचारी ईडीसी का आवेदन कर ये सुविधा ले सकेंगे। कर्मचारियों को पूर्व में यह जानकारी देना होगा कि वे तैनाती स्थल पर ही अपना मतदान करेंगे। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मतदान केंद्र पर अपना आईडी और विभाग द्वारा जारी किया गया निर्देश पत्र दिखाने के बाद कर्मचारियों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। प्रत्येक मतदान केंद्र पर जितने भी मतदाताओं ने मतदान किया है। उस सूची के अंत में इन कर्मचारी मतदाताओं का उल्लेख उनकी मतदाता आईडी के साथ किया जाएगा।

    आठ विधानसभा के लिए तैयारियां शुरू
    लोिकसभा चुनाव के लिए इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाली आठ विधानसभा और धार की एक विधानसभा के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई है। ज्ञात हो कि इंदौर जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 27 लाख 84 हजार 130 मतदाता अंतिम सूची में शामिल हो चुके हैं, वहीं 80 की उम्र पार कर चुके 35,494 मतदाता हैं, जिन्हें घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, वहीं इस सुविधा को पाने वाले दिव्यांग वोटर्स 13,678 हैं। 1885 वोटर्स सर्विस वोटर के रूप में दर्ज हैं, जिन्हें घर बैठे मतदान की सुविधा दी जाना है।

    Share:

    लॉकडाउन के समय रास्ते में फंसी बारात की कहानी है 'कुसुम का बियाह'

    Mon Feb 26 , 2024
    मुंबई (Mumbai) कोरोना महामारी और लॉक डाउन के बैकग्राउंड (lock down background) पर बनी निर्देशक शुवेंदु राज घोष की फिल्म ‘कुसुम का बियाह’ (‘Kusum’s marriage’) काफी रियलिस्टिक है। एक सच्ची घटना पर बनी इस फ़िल्म की कहानी में दिलचस्पी भी है, दर्द है, कॉमिक क्षण भी हैं। इस शुक्रवार एक मार्च को बड़े पर्दे पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved