img-fluid

किसी भी अस्पताल में इलाज करा सकेंगे कर्मचारी सरकार चुकाएगी बिल

September 17, 2020

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी कर्मचारी एवं उनके परिजनों को किसी भी निजी अस्पताल में इलाज कराने की सुविधा दे दी है। इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। कोविड मरीज इलाज में लगने वाली टैबलेट फेविपिरावियर, इंजेक्शन रेमडेसिविर जैसी महंगी दवाइयों सहित सभी खर्च का भुगतान सरकार करेगी। इसके लिए कर्मचारियों को खर्च का हिसाब-किताब अपने विभाग के माध्यम से जिले के सिविल सर्जन या अस्पताल अधीक्षक को भेजना होगा। मेडिकल बिलों के भुगतान की कार्रवाई होगी। यह व्यवस्था सिर्फ सरकारी कोरोना मरीजों के लिए ही है। स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। यदि कर्मचारी सामान्य परिस्थितियों में बीमार होते हैं, तो उन्हें सरकार से अनुबंधित 101 निजी अस्पतालों में इलाज मिलेगा। सरकारी अस्पतालों में इलाज का भुगतान सरकार नहीं करेगी।

जल्द आएगी स्वाथ्य बीमा
राज्य सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के लिए जल्द ही स्वास्थ्य बीमा योजना लेकर आने वाली है। कांग्रेस सरकार में 12 लाख कर्मचारी, पेंशनर्स और अध्यापकों के लिए बनी स्वास्थ्य बीमा योजना अब संशोधित रूप में लागू करने की तैयारी है। इस योजना में अफसरों से 1000 रु., कर्मचारी से 500 रु. और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से 400 रु. हर महीने बीमा राशि का प्रीमियम लिया जाना था। इससे साल भर में सरकार को 400 करोड़ रु. मिलते, लेकिन तब कर्मचारी प्रीमियम राशि देने को राजी नहीं हुए थे। सरकार अब प्रीमियम राशि कम कर योजना को नए रूप में लाने पर विचार कर रही है।

Share:

सिंधिया को पुलिस वाहन देने पर चुनाव आयोग ने गृह विभाग से मांगी रिपोर्ट

Thu Sep 17 , 2020
भोपाल। ग्वालियर-चंबल प्रवास के दौरान राज्यसभा ज्योतिरादित्य सिंधिया को पुलिस वाहन उपलब्ध कराने पर चुनाव आयोग ने गृह विभाग से जवाब मांगा है। सिंधिया को लेकर महाराष्ट्र के साकेत गोखले ने शिकायत की है कि उन्होंने ग्वालियर में उपचुनाव के प्रचार के लिए पुलिस के वाहन का उपयोग किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved