• img-fluid

    यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों की हड़ताल, लाखों छात्रों की परीक्षाएं स्थगित

  • June 01, 2023

    • छात्र और प्रबंधन असमंजस में

    इंदौर (Indore)। प्रदेश की प्रमुख यूनिवर्सिटियों में 9 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर हैं। लाखों छात्रों की परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं। कर्मचारी संगठन आज दोपहर में समीक्षा बैठक करेंगे। मांगें नहीं मानने पर कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो जाएगी। कॉलेजों के लाखों छात्रों को असमंजस का सामना करना पड़ रहा है। पहले से लेट शुरू हुए सत्र में 2 से 3 महीने परीक्षा देरी से चल रही है। 2 सप्ताह से इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर की प्रमुख यूनिवर्सिटी में कर्मचारी सातवें वेतनमान में पेंशन लागू कराने व वेतनवृद्धि सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर मुखर हो रहे हैं। 4 दिनों से 6 घंटे काम बंद कर विरोध कर रहे थे। आज कर्मचारी समीक्षा बैठक करेंगे। यदि मांगें नहीं मानी गईं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। अकेले देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के दो लाख से ज्यादा छात्रों की परीक्षा पर असमंजस है।


    छात्रों को मानसिक प्रताडऩा
    परीक्षाओं के दौर में कर्मचारियों की हड़ताल के कारण यूनिवर्सिटी प्रबंधन व्यवस्थाओं को संभाल नहीं पा रहा है, जिसके चलते परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। पहले से देरी से चल रहे एकेडमिक कैलेंडर में प्रबंधन की मुसीबतें और बढ़ गईं। परीक्षा विभाग न तो नया टाइम टेबल जारी कर पा रहा है और न ही आगे परीक्षा करवाने की स्थिति में नजर आ रहा है। छात्र मानसिक रूप से परेशान हैं तो यूनिवर्सिटी भी असमंजस में है।

    Share:

    इंदौर-उज्जैन से भोपाल तक सिक्स लेन की तैयारी

    Thu Jun 1 , 2023
    एमपीआरडीसी करवाएगी फिजिबिलिटी सर्वे, डीपीआर भी बनेगी इंदौर (Indoe)। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने इंदौर से संबद्ध दो महत्वपूर्ण सडक़ों को सिक्स लेन में बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें देवास-भोपाल और इंदौर-उज्जैन स्टेट हाईवे शामिल हैं। वर्तमान में दोनों सडक़ें फोर लेन हैं, लेकिन बढ़ते ट्रैफिक और भविष्य की जरूरतों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved