img-fluid

इस राज्य के कर्मचारियों को अगले महीने सैलरी के साथ मिल सकता है दो महीनों का DA

September 24, 2021

नई दिल्ली। बिहार सरकार (Bihar Goverment) के कर्मचारियों (employees) के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने हाल ही में राज्य सरकार (State government) के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 11 फीसदी का इजाफा करने का एलान किया था। महंगाई भत्ते में यह वृद्धि सातवें वेतन आयोग के तहत की गई है। अब खबर आई है कि सरकार अगले महीने यानी अक्तूबर में कर्मचारियों को दो महीनों का महंगाई भत्ता एक साथ दे सकती है।

मिल सकता है जुलाई और अगस्त का महंगाई भत्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार सरकार की कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इस तरह अक्तूबर में राज्य सरकार के कर्मचारियों को सैलरी के साथ जुलाई और अगस्त महीने का महंगाई भत्ता भी मिल सकता है। ऐसे में त्योहारों से पहल यह राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत हो सकती है।


पहले केंद्र ने बढ़ाया था डीए
मालूम हो कि इससे पहले 14 जुलाई को केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते यानी डीए पर लगी रोक हटाने का फैसला लिया था। सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से डेढ़ साल से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को रोक रखा था। अब यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2021 से लागू होगी। डीए 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है। हालांकि, कर्मचारियों और पेंशनरों को 18 महीने का एरियर देने पर फैसला नहीं लिया गया है।

कब कितना बढ़ा डीए?
जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए चार फीसदी बढ़ा था। इसके बाद दूसरी छमाही (जून 2020) में इसमें तीन फीसदी का इजाफा हुआ था। जनवरी 2021 में यह चार फीसदी और बढ़ा था। इस तरह डीए 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गया था। हालांकि, सरकार ने कोरोना के चलते पिछले साल जनवरी से ही इस पर रोक लगाई हुई थी। अब रोक हटा दी गई है।

Share:

भारत बनेगा ड्रोन्स का हब: रक्षा, अफगानिस्तान और चीन की आक्रामकता, बाइडन के साथ बैठक में ये बड़े मुद्दे उठाएंगे PM मोदी

Fri Sep 24 , 2021
वाशिंगटन। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) शुक्रवार को जब पहली बार आमने-सामने मिलेंगे, तो पूरी दुनिया (whole world) की नजर उनकी बैठक और उसके बाद होने वाले एलानों पर होगी। दरअसल, ट्रंप (Trump) के अमेरिकी चुनाव हारने और बाइडन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved