बीजिंग। एक तरफ जहां चीन में अलीबाबा ग्रुप के मालिक जेकमा का अभी तक कोई पता नहीं चला है तो दूसरी ओर इसका असर उनकी कंपनियों के कर्मचारियों पर दिखने लगा है। काम के दबाव, कम सैलरी और भेदभाव के कारण चीन के ई-कॉमर्स क्षेत्र के कर्मचारी आत्महत्या कर रहे हैं। कोरोना महामारी ने उनका तनाव और बढ़ा दिया है। टेक कंपनियों के कर्मचारी भी इसके शिकार हो रहे हैं।
अलीबाबा ग्रुप की ई-कॉमर्स कंपनी के ड्राइवर ने सैलरी नहीं मिलने के कारण आत्मदाह का प्रयास किया। चीनी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने लुई जिन नाम के इस ड्राइवर को तुरंत अस्पताल भेजा, जहां इलाज चल रहा है। इन घटनाओं से चीन में ऐसी कंपनियों के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है, जो कर्मचारियों से मनमाना काम ले रही हैं और उचित वेतन भी नहीं दे रहीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved