img-fluid

375 निजी अस्पतालों के कर्मचारी संभालेंगे मरीजों को

July 10, 2023

  • नर्सिंग ऑफिसर बैठे हड़ताल पर
  • 10 हजार इन्दौर के तो पूरे मप्र के 70 हजार आफिसर कर रहे सरकार का विरोध

इंदौर (Indore)। नर्सिंग ऑफिसर की मांगें पूरी नहीं होने से इंदौर सहित प्रदेश के 70 हजार कर्मचारी आज से हड़ताल पर चले गए। सुबह 8 बजे से एमवाय अस्पताल के मुख्य गेट पर 200 नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर बैठ गया है। हालांकि निजी अस्पतालों के 375 नर्सिंग ऑफिसर व स्टॉफ मरीजों को संभालने के लिए तैनात किए गए हैं।

एमवाय, एमटीएच, पीसी सेठी, जिला अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में भर्ती, जांच कराने व गंभीर दुर्घटना में आने वाले मरीजों को परेशानी उठानी पड़ेगी। आज से 10 हजार नर्सिंग ऑफिसर हड़ताल पर चले गए हैं। 3 जुलाई से अपनी मांगों को लेकर तरह-तरह से अवगत करा रहे ऑफिसर एसोसिएशन के अधिकारी-कर्मचारी आज से अनिश्वतकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सुनवाई नहीं होने का खामियाजा आज से मरीजों को उठाना पड़ेगा। इससे मरीजों की अच्छी खासी-फजीयत होगी। 10 हजार कर्मचारियों की पूर्ति करने के लिए प्रंबधन ने निजी अस्पतालों के 375 कर्मचारियों को जिम्मेंदारी दी है, जो की ऊंट के मुंह में जीरे के भांति है।


यदि जल्द ही सरकार ने मांगें नहीं मानी या बीच का कोई हल नहीं निकाला तो मरीजों की फजीयत निश्चित है। ज्ञात हो कि नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन कई वर्षो से नर्सिंग ऑफिसर की मांगों को लेकर शासन-प्रशासन से ज्ञापन व पत्राचार के माध्यम से अपनी बात रखता आ रहा है। अनेकों बार बैठक कर अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी मांगें नहीें मानी जा रही हैं। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष नटवर पाराशर के अनुसार प्रदेश के समस्त नर्सिंग ऑफिसरों में रोष व्याप्त है।

Share:

धर्मांतरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, सूझबूझ से टला विवाद

Mon Jul 10 , 2023
दोनों पक्षों को भरोसे में लेकर सबइंस्पेक्टर ने समझाया, गलत हुए तो होगी कार्रवाई इंदौर (Indore)। कल क्रिश्चियन कॉलेज में धर्मांतरण की सूचना को लेकर हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए और वहां नारेबाजी शुरू कर दी, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। वहां प्रार्थना कर रहे लोग डरकर दूसरे कमरे में चले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved