सीहोर। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग में बेहतर योगदान देने वाले कर्मचारियों को प्रान्तीय शिक्षक संघ जिला सीहोर द्वारा 10 सितंबर 23 को स मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में चयनित अ यर्थियों की प्रक्रिया पूरी तरह राज्य स्तरीय स मान की तरह है । जिला स्तरीय स मान समारोह के लिए 1/9/23 तक विभाग के कर्मचारियों से आवेदन मंगाये गए थे।
जिसमें अंतिम दिवस तक कुल 522 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें सीहोर ब्लॉक से 172 ,आष्टा ब्लॉक से 9, भैरुंदा ब्लॉक से 96, इछावर ब्लॉक से 99, बुदनी ब्लॉक से 63 आवेदन प्राप्त हुए । जिसमें से जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा चयनित अ यर्थियों को 10 सितंबर को दिन रविवार को आवासीय विद्यालय के सभागार में वरिष्ठ अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में स मानित किया जायेगा।
इस सम्मान समारोह का प्रारंभ कोविड के समय हुआ जब विषमकाल में प्रोत्साहन की आवश्यकता थी। प्रांतीय शिक्षक संघ द्वारा विगत चार वर्षो से स मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के रचनात्मक एवम अभिनव कार्य करने वाले शिक्षकों को स मानित किया जाता है। इस संदर्भ में प्रांतीय शिक्षक संघ जिला सीहोर द्वारा आज एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स मान समारोह की तैयारियां एवम रूपरेखा के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय सक्सेना, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप नागिया, राजेंद्र परमार, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा, नरेश सवासिया, हेमंत मालवीय, चंदर वर्मा, नरेश मेवाड़ा, आशीष शर्मा, आलोक श्रीवास्तव, देवेश शर्मा, बद्री प्रसाद वर्मा, विनोद गुप्ता, राजेश तिवारी, महेश अहिरवार, शैलेंद्र चौहान, महेन्द्र बाथम, शरद मालवीय आदि मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved