उज्जैन। घटिया स्थित गैस प्लांट में काम करने वाला घोंसला निवासी कर्मचारी कल रात काम खत्म होने के बाद बाईक से अपने घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
घटिया थाना पुलिस ने बताया कि घोंसला निवासी दिलीप पिता नारायण परमार उम्र 36 साल गैस प्लांट में काम करता है और कल रात ड्यूटी खत्म होने के बाद वह अपनी बाईक से घर लौट रहा था। इस दौरान तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वाहन फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में ले लिया। सूचना के बाद मृतक के परिवार के लोग भी आ गए थे। पुलिस ने आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved