img-fluid

ओडिशा रेल हादसे के बाद से फरार है कर्मचारी? रेलवे ने दी जानकारी, जानिए क्या है पूरा सच

June 20, 2023

बालासोर। ओडिशा ट्रिपल ट्रेन एक्सीडेंट (odisha train accident) की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (Central Investigation Agency CBI) कर रही है। बालासोर ट्रेन हादसे (balasore train accident) की सीबीआई जांच आदेश के बाद बहानगा बाजार स्टेशन के जेई आमिर खान (Station JE Amir Khan) के फरार होने की खबर सामने आई थी। इसको लेकर रेलवे ने खंडन किया (contradicted) है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि यह महज अफवाह उड़ाई गई है। हकीकत यह है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। इस पूरे मामले को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि, ‘कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि बहनगा का एक कर्मचारी फरार और लापता है। यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। पूरा स्टाफ मौजूद है और पूछताछ के लिए जांच एजेंसी सीबीआई के सामने पेश हो रहा है।’

बालासोर ट्रेन हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने हाल ही में कुछ दिनों पहले जेई आमिर खान से पूछताछ की थी। फिर दोबारा जब टीम उसके घर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। इस घटनाक्रम के बाद अफवाह उड़ गई कि सीबीआई ने जेई का घर सील कर दिया है। हालांकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है, जिसको लेकर रेलवे ने इस बात का खंडन किया है। रेलवे ने कहा है कि जांच के दायरे में आने वाले सभी रेलवे कर्मी पूरी तरह से जांच एजेंसी सीबीआई का सहयोग कर रहे हैं, जिससे कि हादसे को लेकर सब कुछ साफ हो सके।

ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में रेलवे ने केंद्र सरकार से खुद ही सीबीआई जांच की मांग की थी। दरअसल रेलवे ने शक जताया था कि हमारा इंटरलाकिंग सिस्टम इतना मजबूत होता है कि बिना किसी छेड़छाड़ के इस तरह की घटना नहीं हो सकती है। इसी के बाद ओडिशा के रेल हादसे की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।

Share:

ऐंटी-सुसाइड सीलिंग फैन रॉड का अविष्कार किया गोरखपुर के आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने

Tue Jun 20 , 2023
गोरखपुर । उत्तर प्रदेश में (In Uttar Pradesh) गोरखपुर के आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने (By Students of Gorakhpur’s ITM Engineering College) एक स्मार्ट वायरलैस (A Smart Wireless) ऐंटी-सुसाइड सीलिंग फैन रॉड (Anti-Suicide Ceiling Fan Rod) का अविष्कार किया (Invented) । यदि घर, होटल या अन्य कहीं भी कोई व्यक्ति आत्महत्या करने की कोशिश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved