img-fluid

रीगल-राजवाड़ा से रामचंद्र नगर तक एलिवेटेड कॉरिडोर पर ही जोर

September 02, 2022

  • मेट्रो कार्पोरेशन एमडी करेंगे जनप्रतिनिधियों और अफसरों से चर्चा, व्यापारियों से लेकर रहवासियों का भी है विरोध

इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) का काम अभी बारिश के कारण थोड़ा धीमा हुआ और कल इंदौर (Indore) आए कम्पनी के एमडी निकुंज श्रीवास्तव (MD Nikunj Srivastava) ने भी समीक्षा की और सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 से लेकर रीगल, राजवाड़ा, रामचंद्र नगर, एयरपोर्ट तक बनने वाले और अभी प्रस्ताविक अंडरग्राउंड कॉरिडोर (Proposed Underground Corridor) की जानकारी भी ली। यहां पर एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है।

अभी सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 होते हुए रेडिसन और रोबोट चौराहा तक मेट्रो के एलिवेटेड कॉरिडोर का ही काम चल रहा है, जबकि शहर के मध्य क्षेत्र रीगल, कोठारी मार्केट, राजवाड़ा होते हुए एयरपोर्ट तक जो 4 किलोमीटर का कॉरिडोर आना है उसे अंडरग्राउंड प्रस्तावित किया गया है, मगर पिछले दिनों इन क्षेत्रों के रहवासियंो, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया।


उनका कहना है कि शहर के घने और व्यस्त क्षेत्रों में अंडरग्राउंड काम करना परेशानी भरा रहेगा, लिहाजा यहां भी एलिवेटेड कॉरिडोर का ही प्रावधान किया जाए। अब इस बारे में एमडी श्री श्रीवास्तव संभवत: 10 से 15 सितम्बर के बीच इंदौर में ही बैठक रखेंगे, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से चर्चा होगी और प्रजेंटेशन के जरिए समझा जाएगा कि कहां-कहां पर अंडरग्राउंड और कहां पर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जा सकता है। कुछ समय पूर्व कोठारी मार्केट के व्यापारियों ने भी विरोध किया था। हालांकि इस हिस्से पर अभी काम शुरू नहीं किया गया है। लिहाजा शहर के मध्य क्षेत्र में मेट्रो एलिवेटेड रहेगी या अंडरग्राउंड इस पर जल्द फैसला होगा।

Share:

द‍िवाल‍िया हो चुके श्रीलंका के पूर्व राष्‍ट्रपत‍ि राजपक्षे कल लौटेंगे स्‍वदेश

Fri Sep 2 , 2022
कोलंबो: श्रीलंका में आर्थ‍िक संकट के चलते मचे बवाल, ह‍िंसा, राजनीत‍िक उथल पुथल के बीच दिवालिया हो चुके श्रीलंका के अपदस्थ पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Sri Lanka Ex President Gotabaya Rajapaksha) थाईलैंड (Thailand) में स्व-निर्वासित निर्वासन को समाप्त कर अपने स्‍वदेश लौटने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है क‍ि वह संभवत शन‍िवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved